TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पाकिस्तान का बड़ा ऐलान: भारत के इस हिस्से पर कराएगा चुनाव, नहीं आ रहा बाज

भारत से सीमा-विवाद को लेकर चीन-नेपाल-पाकिस्तान सभी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान सरकार ने गिलगित-बाल्टिस्तान को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

Vidushi Mishra
Published on: 28 Jun 2020 4:18 PM IST
पाकिस्तान का बड़ा ऐलान: भारत के इस हिस्से पर कराएगा चुनाव, नहीं आ रहा बाज
X

इस्लामाबाद : भारत से सीमा-विवाद को लेकर चीन-नेपाल-पाकिस्तान सभी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान सरकार ने गिलगित-बाल्टिस्तान को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पाकिस्तान ने गिलगित-बाल्टिस्तान में आम चुनाव को लेकर घोषणा की है। यहां पर पाकिस्तान सरकार 18 अगस्त को आम चुनाव आयोजित करेगा। साथ ही सरकार ने पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट द्वारा क्षेत्र में चुनाव कराने की इजाजत देने के बाद यह घोषणा की है। हालांकि, भारत इसको लेकर कड़ा विरोध व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें...खूनी साजिश: खालिस्तान आतंकियों के निशाने पर ये दल, पुलिस ने किया खुलासा

एक सीमांकन जारी किया

बता दें, पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने 30 अप्रैल को सरकार को क्षेत्र में आम चुनाव कराने के लिए 2018 प्रशासनिक आदेश में संशोधन करने की इजाजत दी थी। राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने शनिवार को गिलगित-बाल्टिस्तान (जीबी) में 18 अगस्त 2020 को विधानसभा चुनाव कराने की इजाजत दे दी है।

साथ ही इस बयान के मुताबितक, जीबी चुनाव आयोग 24 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव आयोजित करेगा। भारत ने बीते महीने नई दिल्ली में एक वरिष्ठ पाकिस्तानी राजनयिक को एक सीमांकन जारी किया और शीर्ष अदालत के फैसले पर कड़ा विरोध दर्ज कराया था।

ये भी पढ़ें...योगी पर बरसी प्रियंका: महामारी के दौर में लापरवाही का लगाया ये बड़ा आरोप

गिलगित और बाल्टिस्तान के क्षेत्र भी शामिल

ऐसे में भारत ने पाकिस्तान को यह स्पष्ट तौर पर बता दिया था कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पूरे केंद्र शासित प्रदेश जिसमें गिलगित और बाल्टिस्तान के क्षेत्र भी शामिल हैं देश का अभिन्न हिस्सा हैं।

इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार या उसकी न्यायपालिका के पास अवैध रूप से और जबरदस्ती कब्जे वाले क्षेत्रों में हस्तक्षेप का अधिकार नहीं है।

ये भी पढ़ें...सरकार का नया प्लान: यात्रा के दौरान हुआ संक्रमण तो मिलेगी मोटी रकम



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story