×

LOC पर गोलाबारी: भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब,पाकिस्तान को पड़ेगा भारी

पाक ने आज यानी सोमवार को भी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। वहीं दूसरी ओर भारतीय सेना भी पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का जवाब दे रही है।

Shreya
Published on: 10 Aug 2020 3:42 PM IST
LOC पर गोलाबारी: भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब,पाकिस्तान को पड़ेगा भारी
X
Ceasefire Violation By Pakistan

जम्मू-कश्मीर: सीमा पर पाकिस्तान कभी भी अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने से बाज नहीं आता है। पाक ने आज यानी सोमवार को भी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। वहीं दूसरी ओर भारतीय सेना भी पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का जवाब दे रही है।

यह भी पढ़ें: रिया पर ताबड़तोड़ एक्शन: कमाई से ज्यादा किया खर्च, सामने आई सारी सच्चाई

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाक ने की गोलीबारी

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की है। इस हमले के बारे में रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि बालाकोट सेक्टर में सुबह दस बजकर 15 मिनट पर बिना उकसावे के गोलीबारी की गई है। उन्होंने बताया कि एलओसी पर तैनात भारतीय सैनिकों ने इस गोलीबारी का माकूल जवाब दिया है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान राजनीति: पायलट ने राहुल से मिलने का मांगा समय, बदल सकता है समीकरण

Army

तारकुंडी गांव को निशाना बनाक दागे मोर्टार के गोले

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि अंतिम खबर मिलने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी। प्रवक्ता के मुताबिक, इस घटना में किसी को भी नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना के सैनिकों ने तारकुंडी गांव को निशाना बनाकर मोर्टार के गोले दागे। पाकिस्तान की इस हरकत से गांव के लोगों में दहशत फैल गई है।

यह भी पढ़ें: यूपी में भयंकर बेरोजगारी: योगी सरकार पर गरजीं प्रियंका, उठाया इस मुद्दे को

रविवार को भी की थी गोलीबारी

बता दें कि रविवार को भी पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। पाकिस्तान सेना के सैनिकों ने कल मानकोट, शाहपुर, किरणी और कृष्णा घाटी सेक्टरों में भीषण गोलीबारी की थी।

यह भी पढ़ें: भयंकर हंगामा: गाड़ी में भरकर ले जा रहा था गोवंश का मीट, ग्रामीणोें ने धर दबोचा

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story