×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

INDIA PM Candidate: लालू का दिमाग सठिया गया, राहुल को जनता स्वीकार नहीं करेगी, JDU विधायक ने पेश की नीतीश की दावेदारी

INDIA PM Candidate: विधायक गोपाल मंडल ने बिहार सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का सबसे योग्य उम्मीदवार बताया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ईमानदार छवि के नेता हैं, जो पूरा देश जानता है। उन्हें जनता भी प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती हैं।

Krishna Chaudhary
Published on: 4 Sept 2023 4:16 PM IST (Updated on: 4 Sept 2023 9:34 PM IST)
INDIA PM Candidate: लालू का दिमाग सठिया गया, राहुल को जनता स्वीकार नहीं करेगी, JDU विधायक ने पेश की नीतीश की दावेदारी
X
जदयू विधायक गोपाल मंडल- बिहार सीएम नीतीश कुमार: Photo- Social Media

INDIA PM Candidate: साल 2014 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सत्ता में आने से रोकने के लिए बने विपक्षी गठबंधन इंडिया का प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन होगा, इस पर तस्वीर साफ नहीं हुई है। लिहाजा गठबंधन में शामिल बड़ी क्षेत्रीय पार्टियां पीएम पद के लिए अपने नेता को उपयुक्त दावेदार बताते रहे हैं। बड़े नेताओं की चुप्पी के बावजूद टीएमसी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और जदयू के नेताओं ने अपनी भावना का खुलकर इजहार किया है।

विपक्षी एकता के अहम सूत्रधार माने जाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू लगातार अपने नेता को पीएम पद का सबसे मजबूत और उपयुक्त दावेदार बताती रही है। पार्टी के एक विधायक ने तो लालू यादव और राहुल गांधी की कमियां गिनाकर बता दिया कि नीतीश ही क्यों सबसे अच्छे दावेदार हैं।

लालू यादव सठिया गए हैं – जदयू विधायक

बिहार में राजद के साथ मिलकर सरकार चला रही जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने लालू यादव पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनका दिमाग सठिया गया है, इसलिए वो कुछ भी बोलते रहते हैं। वो कुछ भी बोलेंगे और लोग सुनेंगे यह नहीं हो सकता। मंडल ने कहा कि पटना की बैठक में लालूजी ने राहुल से कहा कि आप शादी करें हमलोग बाराती जाएंगे। इस बात की भी देश में खूब हंसी उड़ी थी। जदयू विधायक ने कहा कि लालूजी का उम्र हो गया है, उम्र होने के बाद दिमाग लचर-पचर हो जाता है।

भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा सीट से विधायक गोपाल मंडल ने लालू यादव और राहुल गांधी की मीट बनाने पर भी विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लालू यादव बूढ़े हो गए हैं और उनका किडनी भी ट्रांसप्लांट हो चुका है। अब वो क्या मीट खाएंगे और क्या बिहारी मटन बनाना सिखाएंगे।

राहुल गांधी के पीएम पद पर दावेदारी पर भी बोले

अपने बयानों के कारण अक्सर विवादों में रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल ने राहुल गांधी के पीएम पद की दावेदारी पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में महंगाई अधिक होने के कारण ही जनता ने उन्हें गद्दी से उतारा था। ऐसे में देश की जनता फिर से राहुल गांधी को स्वीकार नहीं करेगी।

नीतीश को बताया सबसे योग्य उम्मीदवार

विधायक गोपाल मंडल ने बिहार सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का सबसे योग्य उम्मीदवार बताया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ईमानदार छवि के नेता हैं, जो पूरा देश जानता है। उन्हें जनता भी प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती हैं। उन्होंने ही विपक्ष के नए गठबंधन की अगुवाई की है।

कांग्रेस ने आपत्ति जाहिर की

महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने जदयू विधायक के बयान पर सख्त आपत्ति जाहिर की है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधायक अजित शर्मा ने कहा कि लालू यादव देश के सम्मानित नेता हैं और इस तरह गठबंधन में रहकर किसी विधायक के उनके खिलाफ बयान देना उचित नहीं है।

बता दें कि विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) में कुल 28 सियासी पार्टियां शामिल हैं। गठबंधन में शामिल बडी क्षेत्रीय पार्टियों के नेता अक्सर पीएम पद पर बयानबाजी करते रहते हैं। कभी – कभी सीएम नीतीश कुमार की नाराजगी से जुड़ी खबरें भी आती रहती हैं। सियासी जानकार लालू यादव और राहुल गांधी के बीच करीबी को जदयू नेताओं के बीच बेचैनी की सबसे बडी वजह बताते हैं।



\
Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story