×

जवानों के साथ PM मोदी की दिवाली, पहुंचे लोंगेवाला, सेना ने यहीं पाक को चटाई थी धूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी दिवाली देश की सेना के जवानों के बीच मनाते रहे हैं। इस पहले पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और अन्य स्थानों पर पीएम जवानों के बीच दिवाली मना चुके हैं। जवानों को मिठाइयां खिलाते हुये की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रही हैं।

Newstrack
Published on: 14 Nov 2020 10:22 AM IST
जवानों के साथ PM मोदी की दिवाली, पहुंचे लोंगेवाला, सेना ने यहीं पाक को चटाई थी धूल
X
पीएम जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और अन्य स्थानों पर पीएम जवानों के बीच दिवाली मना चुके हैं। जवानों को मिठाइयां खिलाते हुये की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रही हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी सीमा पर जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं। पीएम मोदी दिवाली मनाने के लिए राजस्थान के जैसलमेर सीमा पर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री के साथ सीडीएस बिपिन रावत, आर्मी चीफ एमएम नरवणे और बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना मौजूद हैं।

गौरतलब है कि जैसलमेर भारत-पाकिस्तान की सीमा स्थित है। यहां सीमा पर बीएसएफ की तैनाती है। जैसलमेर ही प्रसिद्ध तनोट माता का मंदिर भी है। प्रधानमंत्री जैसलमेर के लोंगेवाला सीमा पर जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं। लोंगेवाला मूल रूप से बीएसएफ का पोस्ट है।

1971 की लड़ाई में सेना ने पाक को सिखाया था सबक

लोंगेवाला में ही 1971 की लड़ाई में सेना के सिर्फ 120 भारतीय जवानों ने पाकिस्‍तान की कई टैंक टुकड़‍ियों को तबाह कर दिया था। यह दुनिया के सबसे भयानक टैंक युद्धों में से एक माना जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी दिवाली देश की सेना के जवानों के बीच मनाते रहे हैं। इस पहले पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और अन्य स्थानों पर पीएम जवानों के बीच दिवाली मना चुके हैं। जवानों को मिठाइयां खिलाते हुये की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रही हैं।

ये भी पढ़ें...CM योगी ने किया ऐसा काम, जीत लिया सभी का दिल, आप भी करेंगे तारीफ

Narendra Modi

पीएम मोदी ने साल 27 अक्टूबर 2019 कोजम्मू-कश्मीर के राजौरी में जवानों के साथ दीवाली मनाई थी। आर्मी ड्रेस में पीएम मोदी जवानों के बीच पहुंचे और उनके बीच मिठाइयां बांटी थी। इससे पहले 2018 में पीएम मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सेना और आईटीबीपी के जवानों के बीच दीवाली मनाई थी।

ये भी पढ़ें...पूरे देश में दीपावली की उमंग, रोशनी के पर्व के दिन इन स्थानों पर दीप जलाना न भूलें

पीएम मोदी ने दीपावली के मौके पर देशवासियों से अपील की है कि वे एक दीया सीमा पर तैनात जवानों के नाम पर जलाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस दिवाली आइए एक दीया सैल्यूट टू सोल्जर्स (सैनिकों को सलाम) के तौर पर भी जलाएं। सैनिकों के अद्भुत साहस को लेकर हमारे दिल में जो आभार है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। हम सीमा पर तैनात जवानों के परिवारों के भी आभारी हैं।

ये भी पढ़ें...देशभर में दिवाली की धूम, PM मोदी और राष्ट्रपति समेत इन दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं

चीन सीमा पर जवानों का बढ़ाया था हौसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए कदम उठाते रहते हैं। होली या दिवाली हो या राष्ट्रीय पर्व हर मौके पर पीएम मोदी जवानों का हौसला आफजाई करते हैं। कुछ दिनों पहले ही चीन के साथ सीमा पर बढ़े तनाव के बीच वे अचानक जवानों के बीच लेह पहुंचे थे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Newstrack

Newstrack

Next Story