पीएम मोदी ने आज जारी किया 75 रुपये का सिक्का, जानिए इसके पीछे की पूरी वजह

भारत समेत दुनिया भर के कई बड़े मुल्क आज कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित हैं। रोज बड़ी संख्या में कोरोना के नये केस सामने आ रहे हैं। वहीं बड़ी संख्या में कोरोना की वजह से लोगों की मौतें भी हो रही है। यूरोपीय देश एक बार फिर से कोरोना की वजह से लॉकडाउन की ओर बढ़ रहे है। भारत में भी कोरोना को लेकर एहतियात बरतने के निर्देश पहले से जारी किये जा चुके हैं।

Newstrack
Published on: 16 Oct 2020 9:13 AM GMT
पीएम मोदी ने आज जारी किया 75 रुपये का सिक्का, जानिए इसके पीछे की पूरी वजह
X
मोदी सरकार खेती और किसान दोनों की स्थिति में सुधार लाने के मकसद से भारत के सार्वजनिक वितरण प्रणाली तक में एक के बाद एक कई सुधार करती जा रही हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 75 रुपये का स्मृति सिक्का जारी किया है।

साथ ही आठ फसलों की 17 जैव संवर्धित किस्मों को भी राष्ट्र को समर्पित कर दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने गेहूं, धान और दालें सभी प्रकार के खाद्यान्न की खरीद के अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

करीब-करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए का खाद्यान्न गरीबों में मुफ्त वितरित किया जा चुका है। पीएम मोदी ने आगे ये भी कहा कि विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। दुनियाभर में जो लोग कुपोषण को दूर करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं, मैं उन्हें भी बधाई देता हूं।

आज जो 75 रुपये का विशेष सिक्का जारी किया गया है वो भारत की 130 करोड़ की जनता की तरफ से आपकी सेवाभावना का सम्मान है।

farmer खेत में खाद का छिड़काव करते किसान की फोटो(सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें…Twitter हुआ ठप्प: दुनियाभर में मचा बवाल, कंपनी ने जारी किया बड़ा बयान

80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने का काम किया

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते कुछ महीनों में पूरे विश्व में कोरोना संकट के दौरान भुखमरी-कुपोषण को लेकर अनेक तरह की बहस छिड़ी हुई हैं।

बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स अपनी चिंताएं जाहिर कर रहे हैं कि आगे क्या होगा, कैसे इस मुश्किल दौर से निपटा जाएगा? तमाम तरह की बातें कही जा रही है। इन चिंताओं के बीच, भारत पिछले 7-8 महीनों से लगभग 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रहा है।

Ration Centre राशन वितरण केंद्र की फोटो(सोशल मीडिया)

किसान और खेती की स्थिति में सुधार लाना सरकार का एकमात्र मकसद

उन्होंने ये भी कहा कि आज भारत में निरंतर ऐसे सुधार किए जा रहे हैं जो वैश्विक खाद्य सुरक्षा के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। खेती और किसान दोनों की स्थिति में सुधार लाने के मकसद से भारत के सार्वजनिक वितरण प्रणाली तक में एक के बाद एक कई सुधार किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें…बड़ी खबर: कैबिनेट मंत्री को हुई जेल, कोर्ट ने सुनाई सजा, जानें वजह…

इस बार रिकार्डतोड़ अनाज उत्पादन और खरीदारी हुई

पीएम मोदी ने इस दौरान लोगों से पूछा कि क्या आप लोगों को ये बात मालूम है कि कोरोना के कारण जहां पूरी दुनिया संघर्ष कर रही है, वहीं भारत के किसानों ने इस बार पिछले साल के प्रोडक्शन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया?

ये बात क्या आपको मालूम है सरकार ने गेहूं, धान और दालें सभी प्रकार के खाद्यान्न की खरीद के अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भारत ने करीब-करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए का खाद्यान्न गरीबों को मुफ्त में वितरित कर दिया है।

इतना ही नहीं भारत में पोषण अभियान को और मजबूती प्रदान करने के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम आज उठाया गया है। आज गेहूं और धान सहित अनेक फसलों के 17 नए बीजों की वैरायटी, देश के किसानों को मुहैया कराई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें…चक्रवाती तूफान से तबाही: इन राज्यों में दो दिन होगी भारी बारिश, IMD का अलर्ट

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App

Newstrack

Newstrack

Next Story