×

बैंक अपने ग्राहकों के लिए लाई ये खास सुविधा, अब ATM कार्ड चलेगा फोन से

पीएनबी(PNB) ने ग्राहकों के पैसों को बिल्कुल सुरक्षित रखने के लिए बहुत ही खास फीचर की शुरुआत की है। बैंक की इस सहायता से आप अपने डेबिट कार्ड लॉक करके और अधिक सुरक्षित बना सकते हैं। इसकी जानकारी पीएनबी ने ट्वीट करके दी है।

Newstrack
Published on: 29 Dec 2020 9:51 AM IST
बैंक अपने ग्राहकों के लिए लाई ये खास सुविधा, अब ATM कार्ड चलेगा फोन से
X
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करते हुए कहा कि PNBOne ऐप के जरिए आप अपने एटीएम डेबिट कार्ड को ऑन/ ऑफ कर सकते हैं।

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक(PNB) जोकि देश के दूसरी सबसे बड़ी सरकारी बैंक है, ने अपने ग्राहकों को जबरदस्त सुविधा मुहैया कराया है। पीएनबी(PNB) ने ग्राहकों के पैसों को बिल्कुल सुरक्षित रखने के लिए बहुत ही खास फीचर की शुरुआत की है। बैंक की इस सहायता से आप अपने डेबिट कार्ड लॉक करके और अधिक सुरक्षित बना सकते हैं। इसकी जानकारी पीएनबी ने ट्वीट करके दी है। बैंक की इस सुविधा के जरिए पीएनबी(PNB) के ग्राहक अपने एटीएम कार्ड (ATM Card) को बंद या चालू कर सकते हैं। इसमें सबसे खास बात ये है कि इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल के जरिए ही ये सभी काम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें... ड्रग स्कैंडल: बैंकाक की शराब से नहाती थी आंटी, इनके शौक जानकर उड़ जाएंगे होश

बैंक ने किया ट्वीट

ऐसे में पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करते हुए कहा कि PNBOne ऐप के जरिए आप अपने एटीएम डेबिट कार्ड को ऑन/ ऑफ कर सकते हैं। आप अपने कार्ड को इस्तेमाल नहीं करने पर ‘ऑफ’ यानी इसे बंद कर सकते हैं। ऐसा कर आपका बैंक खाते में रखा आपका पैसा सेफ यानी सुरक्षित रहेगा।

बैंक की इस सुविधा PNBOne (मोबाइल ऐप) की सहायता से, आप अस्थायी रूप से अपने डेबिट कार्ड को लॉक कर सकते हैं। साथ ही PNBOne की विशेषताओं के बारे में अधिक जानने के लिए https://tinyurl.com/y8ygdjw4 इस लिंक पर जाएं।

ये भी पढ़ें...ग्राहक सावधान: जल्द निपटा लें ये काम, 5 दिन बंद रहेगी बैंक सर्विस

बैंक की इस सुविधा की ये खासियत

बैंक ग्राहक इस ऐप के जरिए टीडीएस / फॉर्म 16 प्रमाण पत्र जेनरेट कर सकता है।

इस ऑप्शप का इस्तेमाल करके डुप्लिकेट चालान बनवा सकते है।

ग्राहकों को PNB ONE से लॉग आउट करते समय फीडबैक का भी ऑप्शन दिखाई देगा।

PNB फोटो-सोशल मीडिया

साथ ग्राहक अपने डेबिट कार्ड के लिए पिन सेट/ रीसेट कर सकता है।

इसके अलावा सुकन्या समृद्धि खाते को भी पीएनबी वन ऐप से लिंक कर सकते हैं और राशि ट्रांसफर कर सकते हैं।

ऐप पर ऐसे करें रजिस्टर

बैंक ग्राहक सबसे पहले ऐप में New User पर क्लिक करें।

इसके बाद अब आपको अपना अकाउंट नंबर और मोबाइल एंटर करना होगा।

ये भी पढ़ें...बैंक ग्राहकों को तगड़ा झटका: RBI ने लिया ये बड़ा फैसला, जानिए क्या होगा असर

फिर इसके बाद में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।

फोन पर आए ओटीपी को एंटर करके प्रोसीड पर क्लिक करें।

इसके बाद अब आपको खाते से लिंक्ड आधार कार्ड और पैन नंबर एंटर करना होगा।

इन सबसे अब अपनी लॉग इन आईडी और पासवर्ड सेट करें।

अब ये पूरा प्रोसेस करने के बाद आपका ऐप पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

जिसके होते ही रजिस्ट्रेशन का आपके मोबाइल नंबर पर लॉगइन के लिए यूजरआईडी का मैसेज आ जाएगा।

फिर अब आपको पेज के आखिर में लॉगइन पर क्लिक करना है।

ग्राहक अब अपनी यूजर आई एंटर करें और MPIN सेट करें।

ये भी पढ़ें...3 दिन बैंक बंद: जल्दी निपटा लें ये काम, आ गई Holiday List



Newstrack

Newstrack

Next Story