TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

काजी के 12 ऑनलाइन निकाह, हर कोई देख रह गया दंग

ऐसें में देशभर में हजारों शादियां टल गई। हर साल मुस्लिम समाज में अप्रैल के महीने में सामूहिक निकाह सम्मलेनों का आयोजन किया जाता था लेकिन कोरोना आपदा के चलते शादी-ब्याह के कार्यक्रमों पर संकट के घने बादल छाए हुए हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 17 April 2020 7:51 PM IST
काजी के 12 ऑनलाइन निकाह, हर कोई देख रह गया दंग
X

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन के चलते कोई कार्यक्रम, शादी-ब्याह नहीं हो रहें हैं। अप्रैल महीने में जहां सहालगों से पूरा महीना बीत जाता था, आज सन्नाटा पसरा हुआ है। ऐसें में देशभर में हजारों शादियां टल गई। हर साल मुस्लिम समाज में अप्रैल के महीने में सामूहिक निकाह सम्मलेनों का आयोजन किया जाता था लेकिन कोरोना आपदा के चलते शादी-ब्याह के कार्यक्रमों पर संकट के घने बादल छाए हुए हैं। अब इन परिस्थितियों में देखिए जरा कैसे किया जा रहा है निकाह।

ये भी पढ़ें...यूपी में मचा तहलका: तेजी से जमातियों का संक्रमण जारी, इतना हुआ इजाफा

12 जोड़ों की ऑनलाइन शादी

इन हालातों में मुस्लिम समाज द्वारा ऑनलाइन निकाह का आयोजन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के गुना में कोरोना महामारी के चलते मुस्लिम समाज ने 12 जोड़ों की ऑनलाइन शादी करवाई। कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने के लिए मुस्लिम समाज ने पूरे विधि-विधान के साथ ऑनलाइन निकाह पूरे कराए।

ये भी पढ़ें...जीवन भर लॉकडाउन में तो नहीं रहा जा सकता

साथ ही शहर के क़ाज़ी नूरुल्लाह युसूफजई ने क़ाज़ी कार्यालय में कंप्यूटर के सामने वीडियो कॉल के जरिए रीति-रिवाजों को अमलीजामा पहनाया। ऑनलाइन निकाह कबूलने वाले सभी 12 दूल्हा-दुल्हन ने भी वीडियो कॉल पर इस निकाह को रजामंदी दी और 12 जोड़े निकाह के बंधन में बंध गए।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से 25 मार्च से लॉकडाउन से 3 मई तक का लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसें में लोगों को घरों में रहने को कहा है ताकि कोरोना का संक्रमण ना फैले।

ये भी पढ़ें...ये BJP सांसद बने कोरोना योद्धा, डॉक्टर बन ऐसे कर रहे मरीजों का इलाज



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story