TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Rajnath Singh Shastra Puja: 'देश के सुरक्षा तंत्र की मजबूती ही एकमात्र विकल्प', चीन सीमा के पास तवांग में बोले राजनाथ सिंह

Defense Minister Rajnath Singh: रक्षामंत्री राजनाथ स‍िंह अरुणाचल प्रदेश के तवांग में सैनिकों के साथ दशहरा पर्व मनाने पहुंचे। यहां उन्होंने शस्त्र पूजन कर देश के प्रत‍ि उनकी अटूट प्रतिबद्धता और अद्वितीय साहस की सराहना की।

aman
Report aman
Published on: 24 Oct 2023 4:31 PM IST (Updated on: 24 Oct 2023 4:50 PM IST)
Rajnath Singh Shastra Puja in Tawang
X

Rajnath Singh Shastra Puja in Tawang (Social Media)

Rajnath Singh Shastra Puja in Tawang: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) मंगलवार (24 अक्टूबर) को अरुणाचल प्रदेश के तवांग पहुंचे। वहां उन्होंने 'शस्त्र पूजन' किया। राजनाथ सिंह ने चीन के साथ लगती सीमा के पास रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हिस्से में सेना के जवानों के साथ दशहरा पर्व (Dussehra 2023) मनाया।

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Army Chief General Manoj Pandey) के साथ राजनाथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी LAC पर भारत की सैन्य तैयारियों की व्यापक समीक्षा भी की। साथ ही, अटूट प्रतिबद्धता और अद्वितीय साहस के साथ सीमा की रक्षा करने के लिए भारतीय सैनिकों की सराहना की।

'देश के सुरक्षा तंत्र की मजबूती ही एकमात्र विकल्प'

रक्षा मंत्री राजनाथ स‍िंह ने 'बुम-ला' (Bum La) समेत कई अन्य अग्रिम चौकियों का निरीक्षण क‍िया। रक्षा मंत्री ने उस क्षेत्र में तैनात सैनिकों के साथ बातचीत की। सिंह ने कहा, 'मौजूदा वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए देश के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है। रक्षा उपकरणों (Defense Equipment) के स्वदेशी उत्पादन के जरिये देश के सैन्य कौशल को और मजबूत करने की दिशा में सभी कोशिश की जा रही है।'

राजनाथ सिंह- देशवासियों को आप पर गर्व है

यहां अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने कहा, 'आप (सैनिक) कठोर परिस्थितियों में जिस तरह सीमा की रक्षा और सुरक्षा कर रहे हैं, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम है। उन्‍होंने आगे कहा, देशवासियों को आप पर गर्व है। आपकी वजह से देश के नागरिक सुरक्षित हैं। तवांग में सैनिकों के साथ 'शस्त्र पूजन' के बाद के बाद रक्षा मंत्री ने कहा, दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने सशस्त्र बलों के बहादुर जवानों की 'धार्मिकता और धर्म' को विजयदशमी के त्यौहार के लोकाचार का जीवंत प्रमाण बताया।'

ये भी पढ़ें ...रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में 90 परियोजनाओं का किया उद्घाटन, बोले अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं

'आपकी वीरता और प्रतिबद्धता से देश बढ़ रहा'

रक्षा मंत्री सिंह ने आगे कहा, 'सशस्त्र बलों की वीरता और प्रतिबद्धता (Commitment) वैश्विक स्तर पर भारत के बढ़ते कद की मुख्य वजहों में से एक है। भारत अब सबसे शक्तिशाली देशों में से एक है। राजनाथ सिंह ने आर्थिक क्षेत्र में भारत की सफलता को देश की बढ़ती वैश्विक छवि के कारणों में से एक बताया। साथ ही, ये भी कहा कि अगर सशस्त्र बलों (Armed Forces) ने देश की सीमा की प्रभावी ढंग से रक्षा नहीं की होती, तो इसका कद नहीं बढ़ता।'

ये भी पढ़ें ...Bihar: गलवान शहीद के पिता को जेल भेजने पर बवाल, सदन में विपक्ष का हंगामा...राजनाथ सिंह ने की CM नीतीश से बात

विजयदशमी पर 'शस्त्र पूजन' करते रहे हैं राजनाथ स‍िंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थान पर सैनिकों के साथ दशहरा ऐसे समय मनाया, जब भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में टकराव वाले कुछ स्थानों पर तीन साल से अधिक समय से गतिरोध बना हुआ है। उन्होंने कहा, देखा जाए तो दोनों पक्षों ने व्यापक राजनयिक और सैन्य वार्ता (Diplomatic and Military Negotiations) के बाद कई क्षेत्रों से सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। राजनाथ बीते कई वर्षों से दशहरा पर 'शस्त्र पूजा' करते रहे हैं। बता दें, NDA सरकार में गृह मंत्री रहने के दौरान भी राजनाथ स‍िंह विजयदशमी के द‍िन 'शस्त्र पूजा' किया करते थे।

ये भी पढ़ें ...UP Global Investors Summit 2023: यूपी में उद्योगों को लेकर धारणा बदली: राजनाथ सिंह



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story