×

'किसान एक कॉल दूर', PM के बयान पर टिकैत बोले- नंबर दीजिए, हम फोन लगाते हैं

किसान नेता राकेश टिकैत ने सड़कों पर गड्ढे खोदने, तार और कीलें लगाने पर सरकार पर जमकर हमला बोला। टिकैत ने कहा कि आंदोलन के पास जो सड़कों पर कीलें लगाई गई हैं, उनसे जनता को ही परेशानी हो रही है।

Aditya Mishra
Published on: 2 Feb 2021 6:14 PM IST
किसान एक कॉल दूर, PM के बयान पर टिकैत बोले- नंबर दीजिए, हम फोन लगाते हैं
X
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि किसान उनसे एक फोन कॉल दूर हैं, किसानों को जो ऑफर दिया गया वो अब भी लागू है और किसान चर्चा कर सकते हैं।

गाजियाबाद: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार किया है।

राकेश टिकैत का कहना है कि वो नंबर बताइए, हम तुरंत फोन लगाते हैं। जो हमारा फोन है, उसपर लोग हमें गालियां देते हैं। ऐसे में अगर प्रधानमंत्री ऐसे किसी फोन कॉल की बात कर रहे हैं, तो हमें नंबर दीजिए।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद सत्र की शुरुआत से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में कहा था कि किसान उनसे सिर्फ एक फोन कॉल ही दूर हैं। उनके इस बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने अज अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ये बातें कही हैं।

Farmers 'किसान एक कॉल दूर', PM के बयान पर टिकैत बोले- नंबर दीजिए, हम फोन लगाते हैं(फोटो: सोशल मीडिया)

किसान नेता राकेश टिकैत ने और क्या कहा?

राकेश टिकैत ने सड़कों पर गड्ढे खोदने, तार और कीलें लगाने पर सरकार पर जमकर हमला बोला।

टिकैत ने कहा कि आंदोलन के पास जो सड़कों पर कीलें लगाई गई हैं, उनसे जनता को ही परेशानी हो रही है।

अब हमें दिल्ली जाना नहीं है, ऐसे में कीलें लगाने की जरूरत नहीं है लेकिन इनसे आम लोगों को ही नुकसान हो रहा है।

किसान आंदोलन का असर: दिल्ली में कई अधिकारियों पर गिरी गाज, हुआ तबादला

सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा था ?

बजट सत्र की शुरूआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।

जिसमें पीएम मोदी ने सभी दलों को भरोसा दिलाया था कि संसद में सभी विषयों पर चर्चा होगी।

साथ ही पीएम मोदी ने कहा था कि किसान उनसे एक फोन कॉल दूर हैं, किसानों को जो ऑफर दिया गया वो अब भी लागू है और किसान चर्चा कर सकते हैं।

सरकार जी, हम किसान हैं, पाकिस्तान नहीं, किसान नेता नरेश टिकैत ने क्यों कहा ऐसा

NARENDRA MODI 'किसान एक कॉल दूर', PM के बयान पर टिकैत बोले- नंबर दीजिए, हम फोन लगाते हैं(फोटो: सोशल मीडिया)

69वें दिन भी किसानों का धरना जारी

दिल्ली के विभिन्न बार्डरों पर किसानों का धरना-प्रदर्शन 69वें दिन भी जारी है।

सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा पहरे में कोई कमी नहीं आई है। वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। कृषि कानून के मसले पर अभी कोई समाधान निकलते हुए नहीं दिख रहा है।

किसानों के लिए बैरिकेडिंग: राहुल गांधी ने मोदी पर साधा निशाना, कही ये बात

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story