×

Wrestlers Protest : 'हमारी लड़ाई बृजभूषण के खिलाफ, सरकार से नहीं...बना रहे स्ट्रेटजी', FB लाइव में बोलीं साक्षी मलिक

Wrestlers Protest News: पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। साक्षी मलिक ने 05 जून को ट्वीट किया और फेसबुक लाइव के जरिये अपनी बात रखी।

Aman Kumar Singh
Published on: 6 Jun 2023 3:39 AM IST (Updated on: 6 Jun 2023 3:49 AM IST)
Wrestlers Protest : हमारी लड़ाई बृजभूषण के खिलाफ, सरकार से नहीं...बना रहे स्ट्रेटजी, FB लाइव में बोलीं साक्षी मलिक
X
साक्षी मलिक (Social Malik)

Wrestlers Protest News : प्रदर्शनकारी पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ जारी आंदोलन से पीछे हटने की खबरों को पूरी तरह खारिज किया। इन्हीं में से एक रेसलर साक्षी मलिक (Sakshi Malik) और सत्यव्रत कादियान (Satyawart Kadian) ने सोमवार (05 जून) को फेसबुक लाइव किया। पहलवानों ने कहा कि, 'हमारी लड़ाई बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ है, सरकार से नहीं। ये बात हम शुरुआत से कह रहे हैं।'

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक (Olympic Medalist Sakshi Malik) ने कहा, 'जब तक हमें इंसाफ नहीं मिलता, लड़ते रहेंगे। समर्थकों से कहूंगी कि, हमारे लिए ऐसे ही समर्थन बनाए रखें। फेक न्यूज़ (Fake News ON Wrestlers Protest) पर ध्यान न दें। हमारा आंदोलन जारी है। थोड़ा होल्ड इसलिए किया है क्योंकि हम आगे की प्लानिंग कर रहे हैं। साक्षी मलिक, फेक न्यूज़ फ़ैलाने वालों पर भी भड़कीं। उन्होंने कहा, हमारे खिलाफ जो फेक न्यूज़ चल रही थी, उसे लेकर हम आज पूरे दिन मानसिक तौर पर परेशान रहे। पूरा दिन सफाई देने में ही निकल गया।'

साक्षी मलिक ने किया ट्वीट

रेसलर साक्षी मलिक ने एक ट्वीट भी किया। उन्होंने कहा, 'हमारे मेडलों को 15-15 रुपए बताने वाले लोग हमारी नौकरियों के पीछे पड़ गए हैं। हमारी जिंदगी दांव पर लगी हुई है। उसके आगे नौकरी बहुत छोटी चीज है। अगर, नौकरी इंसाफ के रास्ते में बाधा बनती है, तो हम उसे त्यागने में 10 सेकंड का वक्त भी नहीं लगाएंगे। नौकरी का डर मत दिखाइए।'

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story