×

IBPS Clerk Exam 2020: इन बातों का रखें ख्याल, भूल से भी ना करें ये गलती

IBPS की क्लर्क (IBPS Clerk) की प्री भर्ती परीक्षा शुरू हो रही है। एग्जाम के लिए पहले ही एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। कैंडिडेट्स को परीक्षा से जुड़े दिशा निर्देश का पालन करना अनिवार्य है।  

Shreya
Published on: 5 Dec 2020 6:01 AM GMT
IBPS Clerk Exam 2020: इन बातों का रखें ख्याल, भूल से भी ना करें ये गलती
X
IBPS Clerk Exam 2020: इन बातों का रखें ख्याल, भूल से भी ना करें ये गलती

नई दिल्ली:आज यानी शनिवार से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन की क्लर्क (IBPS Clerk) की प्री भर्ती परीक्षा (IBPS Clerk Prelims 2020) शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) पहले ही जारी किए जा चुके हैं। अगर आपने अब तक क्लर्क की प्री भर्ती एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो आप ऑफिशियल वेबसाइट (ibps.in) से इसे Download कर सकते हैं।

वहीं परीक्षा में जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें। इसके लिए आईबीपीएस ने कोरोना के मद्देनजर कुछ गाइडलाइंस जारी की है। तो चलिए आपको बताते हैं परीक्षा से जुड़े ये दिशा निर्देश-

परीक्षा से जुड़े ये दिशा निर्देश

अपना एडमिट कार्ड एग्जाम सेंटर में ले जाना ना भूलें।

रिपोर्टिंग टाइम से 15 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचे।

कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र पर फेसमास्क पहनना अनिवार्य है।

इसके अलावा ग्लव्स भी सावधानी के तौर पर पहन सकते हैं।

एग्जाम सेंटर में अपने साथ पानी की बोतल, हैंड सेनिटाइजर, पेन, पैंसिल और ID प्रूफ लाना होगा।

उम्मीदवारों के मोबाइल में आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड होना अनिवार्य है।

एंट्री प्वाइंट तक आपके मोबाइल फोन आपको दिए जाएंगे।

सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन के बीच कृषि मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, यूपी से जुड़े हैं तार

IBPS Clerk Exam 2020 (फोटो- सोशल मीडिया)

इन बैंकों में होंगी भर्तियां

आपको बता दें कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन की ओर से क्लर्क के पदों पर भर्तियां (IBPS Clerk recruitment 2020) निकाली गई थीं। इन पद पर 2557 भर्तियों के लिए आवेदन लिए गए थे। बता दें कि ये भर्तियां पंजाब नेशनल बैंक, भर्तियां बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और पंजाब एंड सिंध बैंक में खाली पड़े क्लर्क के पदों के लिए की जाएंगी।

यह भी पढ़ें: किसानों के समर्थन में उतरा सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन, फ्री में केस लड़ने का एलान

बता दें कि ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा 5, 12 और 13 दिसंबर को होगी। मेन एग्जाम 24 जनवरी, 2021 को होना है। वहीं प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट 1 अप्रैल 2021 को जारी होगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम - 5, 12 और 13 दिसंबर 2020

प्रीलिम्स परीक्षा का नतीजा - 31 दिसंबर 2020

ऑनलाइन मेन एग्जाम के कॉल लेटर - 12 जनवरी से होंगे डाउनलोड

ऑनलाइन मेन एग्जाम- 24 जनवरी 2021

प्रोविजनल अलॉटमेंट - 1 अप्रैल 2021

यह भी पढ़ें: गुजरात हाईकोर्ट के जज की कोरोना से मौत, इनकी भी वायरस से जा चुकी है जान

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story