×

सुनहरा मौका: पुलिस में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन   

यह एक सुनहरा मौका है अगर आप भी समाज की सेवा करना चाहते हैं तो इस पोस्‍ट के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार ऑफिशियिल वेबसाइट ksp.gov.in पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने के बाद अप्‍लाई कर सकते हैं।

SK Gautam
Published on: 24 July 2023 7:25 PM IST
सुनहरा मौका: पुलिस में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन   
X

कनार्टक: कर्नाटक राज्य पुलिस ने कॉन्‍स्‍टेबल के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। 10 पास युवकों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। इसके तहत कुल 3026 पदों पर नियुक्‍तियां की जाएंगी। इनमें सिविल कॉन्स्टेबल (Civil Constable) के 2013 और आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल के 1028 पदों पर नियुक्‍तियां की जाएंगी। इन पदों की खासियत ये है कि इन पर दसवीं पास उम्‍मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

यह एक सुनहरा मौका है अगर आप भी समाज की सेवा करना चाहते हैं तो इस पोस्‍ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार ऑफिशियिल वेबसाइट ksp.gov.in पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने के बाद आवेदन कर सकते हैं।

ये भी देखें: ओह तेरी! यहां 119 जजों का हुआ ये हाल, दंग रह गए सभी

बता दें कि उम्‍मीदवार 17 अक्टूबर 2019 या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

ये होगी आवेदन फीस-

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 250 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। वहीं आरक्षित वर्ग के लिए फीस 100 रुपये रखी गई है।

आखिरी तारीख-

बता दें कि 17 अक्टूबर 2019 आवेदन करने की आखिरी तारीख है। वहीं, फीस जमा करने की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर है।

ये है एजुकेशन क्‍वालिफिकेशन-

इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए साथ ही आयु 19 से 30 साल तक होनी चाहिए।

ये भी देखें :गैस खत्म तो नो टेंशन! अब यहां मिल जाएगा आपको आराम से सिलेंडर

यहां है पूरी जानकारी वैकेंसी की-

महिला सिविल कॉन्स्टेबल (CAR) - 409 पद

पुरुष सिविल कॉन्स्टेबल पद (CAR) - 1604 पद

आम्‍‍‍र्ड पुलिस कॉन्स्टेबल (DAR) - 1028 पद

ये भी देखें : Shahrukh Khan ने खोला राज, ये है अबराम की favorite मूवी

क्या है सेलेक्‍शन प्रकिया-

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा , एंड्योरेंस टेस्ट (endurance test) और फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (physical endurance test) के आधार पर होगा।

ऐसे करें आवेदन-

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कर्नाटक स्टेट पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट ksp.gov.in के माध्यम से 17 अक्टूबर 2019 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story