×

प्रदर्शनकारियों से वार्ताकारों ने कहा- शाहीन बाग है और बरकरार रहेगा

सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त किए गए दोनों वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन शाहीन बाग पहुंचे चुके हैं। वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि आप ने हमे बुलाया था, इसलिए हम आए हैं।

Shreya
Published on: 20 Feb 2020 9:59 AM IST
प्रदर्शनकारियों से वार्ताकारों ने कहा- शाहीन बाग है और बरकरार रहेगा
X

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त किए गए दोनों वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन शाहीन बाग पहुंचे चुके हैं। वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि आप ने हमे बुलाया था, इसलिए हम लोग आए हैं। आप लोगों के जो भी मुद्दे हैं वो सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। आपके सवाल सुप्रीम कोर्ट के सामने हैं। सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर सुनवाई होनी है। साधना रामचंद्रन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट मानता है कि आंदोलन आपका हक है। शाहीन बाग है और शाहीन बाग बरकरार रहेगा। हमें अदालत ने सड़क को लेकर बातचीत के लिए भेजा है।

ऐसी कोई समस्या नहीं, जिसका हल न हो

उन्होंने आगे कहा कि ऐसी कोई भी समस्या नहीं है, जिसका समाधान न हो। हम हल निकालने की कोशिश करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम ये चाहते हैं कि रास्ता भी खुल जाए और आंदोलन भी चलता रहे। रामचंद्रन ने कहा अगर बात नहीं बनी तो मामला एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट जाएगा।

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पिछले दो महीने से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनकारियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त किए गए दो वार्ताकार मध्यस्थ संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन बुधवार को प्रदर्शनकारियों से बात करने गए और उनकी समस्याओं को सुना। वहां प्रदर्शनकारियों को सुप्रीम कोर्ट का आदेश सुनाया गया और जगह बदलने की अपील की गई। अब आज गुरुवार को एक बार फिर से वार्ताकार प्रदर्शनकारियों से कई मसलों पर बातचीत करने के लिए पहुंचे हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने बातचीत के लिए नियुक्त किए दो वार्ताकार

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दो वार्ताकारों संजय हेगड़े, साधना रामचंद्रन को नियुक्त किया है। बुधवार दोपहर को जब दोनों वार्ताकार प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए शाहीन बाग पहुंचे तो उस वक्त प्रदर्शनकारी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि आज हमें देशद्रोही बोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीएए को वापस लेने के बाद ही उनका प्रदर्शन खत्म होगा।

यह भी पढ़ें: हवाई यात्रा: मन में है बहुत एक्साइटमेंट तो जान लिए उससे जुड़ें ये सारे FACTS

सड़क जाम करने का अधिकारी नहीं- सुप्रीम कोर्ट

पिछले दो महीनों से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग़ में हो रहे प्रदर्शन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई करते हुए कहा कि लोकतंत्र सबके लिए हैं, किसी को भी सड़क जाम करने का अधिकारी नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त मध्यस्थ संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन टीम के अन्य लोगों के साथ बुधवार को दिल्ली के शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। वे प्रदर्शनकारियों से बातचीत करते हुए संजय हेगड़े ने कहा कि, ‘हम आपकी बात सुनने आए हैं’।

सभी की बात पूरी तसल्ली से सुनेंगे और अदालत को जवाब देंगे: संजय हेगड़े

संजय हेगड़े प्रदर्शनकारियों से बोले कि आपसे जो भी बात होगी, वो हम सुप्रीम कोर्ट को जाकर बताएंगे। संजय हेगड़े के साथ पहुंचीं वकील साधना रामचंद्रन ने भी लोगों से शांति की अपील की। और कहा कि वह सभी की बात पूरी तसल्ली से सुनेंगे और अदालत को जवाब देंगे।

यह भी पढ़ें: बड़े हादसे से हिला महाराष्ट्र: 6 की मौत, कार के उड़े परखच्चे

दोनों वार्ताकारों ने इस दौरान शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के सामने सुप्रीम कोर्ट का आदेश पढ़कर सुनाया। संजय हेगड़े ने पहले अंग्रेजी में आदेश को पढ़ा, फिर साधना रामचंद्रन ने प्रदर्शनकारियों को हिन्दी में इसे समझाया। इसके बाद उन्होेंने कहा की हम फिर आएंगे।

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने अब इस मामले में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को हलफनामा दायर करने को कहा है। उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट की पहल से कोई रास्ता निकल सकता है। कोर्ट ने बता दें कि मामले में अगली सुनवाई अगले सोमवार यानी 24 फरवरी को होगी।

यहां होगी मुलाकात

हम आपको बता दें कि तीनों वार्ताकारों के साथ धरने पर बैठे लोगों की मुलाकात किसी बंद कमरे में नहीं बल्कि धरनास्थल पर ही होगी। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में साफ कहा है कि देश में किसी को भी विरोध का हक है, लेकिन रास्ता बंद करने के अधिकार के साथ बिलकुल नहीं।

शाहीन बाग़ मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग़ प्रदर्शन के चलते रास्ता बंद होने को लेकर चिंता जताई। कोर्ट ने कहा कि अगर हर कोई सड़क पर उतरने लगेगा तो क्या होगा? कोर्ट ने दूसरे पक्ष को सुनने के दौरान कहा कि हम ये नहीं कर रहे हैं कि प्रदर्शन नहीं किया जा सकता। सवाल ये है कि प्रदर्शन कहां होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: दौरे से पहले ट्रंप ने भारत को दिया बड़ा तोहफा, हुई ये डील

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘लोकतंत्र लोगों की अभिव्यक्ति से ही चलता है, लेकिन इसकी एक सीमा है। अगर सभी सड़क बंद करने लगे तो परेशानी खड़ी हो जाएगी। आप दिल्ली को जानते हैं, लेकिन दिल्ली के ट्रैफिक को नहीं। ट्रैफिक नहीं बंद होना चाहिए। आपको विरोध का अधिकार है, लेकिन सड़क जाम करने का नहीं।’

कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर हर कोई पब्लिक रोड को ब्लॉक करने लगे भले ही कारण कोई भी हो, तो क्या होगा? हमारी चिंता इस बात पर है कि प्रदर्शन सड़क पर किया जा रहा है। हमारा मानना है कि इस केस या दूसरे केस में सड़क को ब्लॉक नहीं किया जा सकता।

बता दें कि प्रशासन और पुलिस शाहीन बाग़ के विरोध प्रदर्शन को खत्म कराने और कालिंदी कुंज-शाहिन बाग सड़क को खुलवाने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन नाकाम रहे। जिसके बाद मामला कोर्ट में पहुंच गया। प्रदर्शन के दो महीने हो गए हैं लेकिन प्रदर्शनकारी हार मानने को तैयार नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: खतरनाक आतंकी प्लान: दी इन 4 होटलों को उड़ाने की धमकी, अलर्ट जारी



Shreya

Shreya

Next Story