×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

युवक के पास पैसे नहीं थे, डॉक्टर ने कहा-काटना पड़ेगा हाथ-तभी सोनू सूद आ गये, फिर

लोगों को भी अब सोनू का इस तरह से मदद करना हैरान नहीं करता है। लोगों के लिए तो बस सोनू का मतलब ही मदद हो गया है। हर किसी को यही लगता है कि सोनू उनकी हर तकलीफ को दूर कर देंगे।

Newstrack
Published on: 8 Oct 2020 11:32 AM IST
युवक के पास पैसे नहीं थे, डॉक्टर ने कहा-काटना पड़ेगा हाथ-तभी सोनू सूद आ गये, फिर
X
यहां आपको बता दें कि बीते कई महीनों से वे लगातार लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं। उनकी पूरी टीम दिन-रात एक कर सभी की परेशानियों को दूर करने की कोशिश कर रही है।

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अपनी एक्टिंग और सादगी से उन्होंने फैन्स के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। सोनू जब भी किसी को मुसीबत में घिरा हुआ देखते हैं तो मदद के लिए खुद हाथ आगे बढ़ा देते हैं।

कोरोना की वजह से लॉकडाउन लागू होने पर सोनू ने किस तरह से दिन रात लग कर पानी की तरह पैसा बहा कर दूसरों शहरों में फंसे हुए लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया था।

इसका नजारा पूरी दुनिया हाल के दिनों में देख चुकी हैं। सोनू अपने फैन्स को खुश करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। उनका हर वादा समय पर ही पूरा कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: टिकट कटने पर विधायक को लगा शॉक, बोलते-बोलते ही गिर पड़े, आ गया हार्ट अटैक

सोनू ने बदली ऑटो ड्राइवर की जिंदगी

एक बार फिर से सोनू सूद से चर्चा में हैं। उन्होंने एक ऑटो ड्राइवर की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। जिसका परिणाम ये हुआ है कि आज उस ऑटो ड्राइवर की जिन्दगी बदलने जा रही है।

दरअसल पूरा मामला कुछ यूं है कि एक ऑटो ड्राइवर का कुछ समय पहले रोड एक्सीडेंट हो गया था। इस घटना में उसका एक हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया था।

डाक्टरों ने बताया कि अगर जल्द हाथ की सर्जरी नहीं कराई गई तो उसका एक हाथ काटना पड़ सकता है। इस बात से वो युवक बेहद दुखी था। उसके पास इतने अधिक पैसे भी नहीं थे कि वह अपने हाथ का ठीक से सर्जरी करा सके।

जैसे ही ये बात सोनू सूद को मालूम पड़ी। वो मदद के लिए आगे आ गये। सोनू ने ट्वीट कर लिखा- हाथ कैसे कटने देंगे भाई ? आपकी सर्जरी 12 अक्टूबर को फ़िक्स है।

अपने ऑटो में घुमा देना कभी। इस बात से मालूम होता है कि असल जिन्दगी में सोनू कितने अधिक विनम्र हैं। वे मदद के बदले में केवल उस ड्राइवर से सिर्फ एक ट्रिप की मांग कर रहे हैं।

Auto Driver ऑटो ड्राईवर की फोटो(सोशल मीडिया)

यह भी पढ़ें: कोरोना के प्रति ट्रंप लापरवाह, राष्ट्रपति के पोस्ट पर फेसबुक और ट्विटर ने लिया ऐक्शन

सोनू लंबे समय से कर रहे मदद

यहां आपको बता दें कि बीते कई महीनों से वे लगातार लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं। उनकी पूरी टीम दिन-रात एक कर सभी की परेशानियों को दूर करने की कोशिश कर रही है।

लोगों को भी अब सोनू का इस तरह से मदद करना हैरान नहीं करता है। लोगों के लिए तो बस सोनू का मतलब ही मदद हो गया है। हर किसी को यही लगता है कि सोनू उनकी हर तकलीफ को दूर कर देंगे।

गरीब को घर दे रहे हैं, बेरोजगार को नौकरी दे रहे हैं और होशियार बच्चों की फीस जमा कर रहे हैं। सोनू भी सभी की मदद कर खुद को खुशकिस्मत मान रहे हैं।

Actor Sonu Sood बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लोगों की मदद करते हुए(फोटो: सोशल मीडिया)

यह भी पढ़ें: सपना चौधरी की सीक्रेट शादी: पति करते हैं ये काम, जानिए उनकी दिलचस्प बातें

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Newstrack App



\
Newstrack

Newstrack

Next Story