×

धमाके से हिला जम्मू-कश्मीर: सेना पर ग्रेनेड से हमला, हाई अलर्ट जारी

श्रीनगर के नूरबाग इलाके में आज यानी शुक्रवार को आतंकियों ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के शिविर पर एक ग्रेनेड फेंका। ऐसे में राहत की बात तो ये रही कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Newstrack
Published on: 11 Dec 2020 3:35 PM IST
धमाके से हिला जम्मू-कश्मीर: सेना पर ग्रेनेड से हमला, हाई अलर्ट जारी
X
श्रीनगर के नूरबाग इलाके में आज यानी शुक्रवार को आतंकियों ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के शिविर पर एक ग्रेनेड फेंका। ऐसे में राहत की बात तो ये रही कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।

नई दिल्ली: श्रीनगर के नूरबाग इलाके में आतंकियों ने बड़ी साजिश रची। आज यानी शुक्रवार को आतंकियों ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के शिविर पर एक ग्रेनेड फेंका। ऐसे में राहत की बात तो ये रही कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। हमले के बारे में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर सेना के शिविर में ग्रेनेड फेंका। लेकिन ग्रेनेड शिविर के बाहर फटा, जिसमें एक कुत्ता मारा गया।

ये भी पढ़ें... LOC पर आतंकियों का खात्मा: सेना को मिली बड़ी कामयाबी, घंटों चली गोलियां

हमले में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं

आज से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को कुलगाम में सीआरपीएफ(CRPF) के जवानों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने खूनी साजिश रची थी। तब भी आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था। लेकिन इस हमले में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।

आपको बता दें कि प्रदेश में चल रहे डीडीसी चुनावों में लोगों का उत्साह देख रहे आतंकी संगठन बहुत तेजी से बौखलाए हुए हैं। घाटी के लोगों में खौफ पैदा करने और घाटी का माहौल खराब करने के लिए आतंकी नापाक हरकतों को अंजाम दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें...सेना पर आतंकी हमला: ग्रेनेड से ताबड़तोड़ हमले, सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

army camp फोटो-सोशल मीडिया

फिर सीज फायर का उल्लंघन

इससे पहले जम्मू के खुशीपोरा इलाके में आतंकियों ने भारतीय सुरक्षाबलों के काफिले पर ग्रेनेड फेंके हैं। ऐसे में आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले में सुरक्षाबलों के 2 जवान घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले बीते शनिवार को पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर सीज फायर का उल्लंघन किया था। जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा(LOC) पर भारतीय जवानों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए जाबड़तोड़ गोलाबारी की है। पाकिस्तानी सेना पूंछ में नियंत्रण रेखा से लगे हुए कस्बा और किरनी सेक्टर में भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए गोलाबारी कर रहे हैं। लेकिन पाकिस्तानी सेना की इस हरकत का भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

ये भी पढ़ें...ऑपरेशन त्रिशूल से आज भी कांपता है पाकिस्तान, भारतीय नौसेना ने मचाई थी तबाही



Newstrack

Newstrack

Next Story