×

सुशांत डेथ केस पर पहली बार सीबीआई ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

एम्स के डॉ. सुधीर गुप्ता का ये भी कहना है कि हत्या या आत्महत्या का निष्कर्ष निकालना बेहद ही मुश्किल है। जब उनसे सीबीआई को रिपोर्ट सौंपे जाने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सबूतों के आधार पर सीबीआई को रिपोर्ट सौंपी है। इस मामले में अभी और फॉरेसिंक जांच की जरूरत है।

Newstrack
Published on: 5 Oct 2020 6:37 PM IST
सुशांत डेथ केस पर पहली बार सीबीआई ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
X
सीबीआई के प्रवक्ता का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की इन्वेस्टीगेशन अभी भी चल है और सभी पहलुओं पर सावधानीपूर्वक गौर किया जा रहा है।

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत की डेथ को हुए तीन महीने से अधिक का वक्त बीत गया है लेकिन अभी भी उनकी मौत की असली वजह दुनिया को पता नहीं चल पाई है। सुशांत की गर्लफ्रेंड फिलहाल इस केस की मुख्य आरोपी हैं।

उन्हें मुंबई के भायखला जेल में रखा गया है और केन्द्रीय जांच एजेंसी(सीबीआई) इस पूरे केस की जांच कर रही है। सीबीआई की जांच को लेकर बीते कुछ दिनों से सवाल उठ रहे थे। जांच धीमी गति से चलने को लेकर भी तमाम तरह की बातें कही गई थी।

आज सीबीआई ने इस पूरे मामले पर आगे आकर अपना पक्ष देश के लोगों के सामने रखा। सीबीआई की तरफ से आज कहा गया कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई या फिर उन्होंने खुद ही आत्महत्या की थी। इसका खुलासा अभी भी नहीं हो पाया है।

Sushant सुशांत सिंह राजपूत की फोटो(सोशल मीडिया)

यह भी पढ़ें: हाथरस कांड: योगी-मोदी की सरकार गिराने के लिए विदेशों से रची गई थी साजिश!

अभी खत्म नहीं हुई है सीबीआई की जांच

सीबीआई के प्रवक्ता का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की इन्वेस्टीगेशन अभी भी चल है और सभी पहलुओं पर सावधानीपूर्वक गौर किया जा रहा है।

यहां ये भी बता दें कि सीबीआई का ये बयान ऐसे समय में आया है जब एम्स की तरफ से रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत ने आत्महत्या की है। एम्स ने इसे फंदे से लटक कर खुदकुशी का मामला माना है।

यह भी पढ़ें: पीएल पुनिया का BJP पर हमला, कहा सामने आया भाजपा का दलित विरोधी चेहरा

Sushant Singh and Rhea सुशांत सिंह राजपूत और गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की फोटो(सोशल मीडिया)

सीबीआई को रिपोर्ट देने वाले एम्स के डाक्टर ने कहा -अभी और फॉरेसिंक जांच की जरूरत

एम्स के डॉ. सुधीर गुप्ता का ये भी कहना है कि हत्या या आत्महत्या का निष्कर्ष निकालना बेहद ही मुश्किल है। जब उनसे सीबीआई को रिपोर्ट सौंपे जाने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सबूतों के आधार पर सीबीआई को रिपोर्ट सौंपी है। इस मामले में अभी और फॉरेसिंक जांच की जरूरत है।

उधर इस पूरे मामले पर सुशांत के पारिवारिक वकील विकास सिंह का कहना है कि सीबीआई को सौंपी गयी एम्स की राय से वे और सुशांत का पूरा परिवार संतुष्ट नहीं हैं। वह जांच एजेंसी के प्रमुख से अनुरोध करेंगे कि मामले में नई फॉरेंसिक टीम का बनाई जाये।

यह भी पढ़ें: नहीं होंगे बिहार चुनाव! खड़ी हुई अब ये मुसीबत, मौसम विभाग ने चेताया

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App



Newstrack

Newstrack

Next Story