×

ये क्या किया पाकिस्तान! शर्म आनी चाहिए ऐसी हरकत पर

तब चार एके-56, दो एके-47 और छह मैग्जीन आतंकियों के पास से बरामद की गईं। इसके अलावा हथियारों में प्रयोग में लाए जाने वाले 180 कारतूस भी बरामद आतंकियों के पास से बरामद किए गए थे। कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों की मदद से पठानकोट में बामयाल सीमा से होते हुए अंतरारष्ट्रीय सीमा की ओर से ये आतंकवादी दाखिल हुए थे।

Manali Rastogi
Published on: 13 Jun 2023 4:06 PM IST
ये क्या किया पाकिस्तान! शर्म आनी चाहिए ऐसी हरकत पर
X
ये क्या किया पाकिस्तान! शर्म आनी चाहिए ऐसी हरकत पर

हीरानगर: दो से तीन आतंकियों अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कठुआ जिले के हीरानगर में घुसपैठ कर ली है। इसकी आशंका जताई जा रही है। ऐसे में भारतीय सेना ने रात सर्च ऑपरेशन चलाया। वहीं, अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों को भी सुरक्षाबलों ने देर रात तक खंगाला। वहीं, सुरक्षाबल एक एक लोकल गाइड की तलाश कर रहे हैं।

Image result for आतंकियों

यह भी पढ़ें: Google का 21वां बर्थडे! इसलिए झेलनी पड़ी थीं कई आलोचनाएं

जानकारी के अनुसार, ये लोकल गाइड ही आतंकियों की मदद कर रहा था। ऐसे में शुक्रवार को प्रशासन के निर्देश के बाद हीरानगर सेक्टर में जीरो से पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले 52 स्कूलों को बंद कर दिया गया है। बता दें, पुलिस ने हथियार और गोला-बारूद ले जा रहे एक ट्रक को कठुआ से 12 सितंबर को बरामद किया था।

Image result for आतंकियों

यह भी पढ़ें: काला हिरण केस! सलमान खान की ये गलती, बिग बॉस पर पड़ेगा भारी

तब चार एके-56, दो एके-47 और छह मैग्जीन आतंकियों के पास से बरामद की गईं। इसके अलावा हथियारों में प्रयोग में लाए जाने वाले 180 कारतूस भी बरामद आतंकियों के पास से बरामद किए गए थे। कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों की मदद से पठानकोट में बामयाल सीमा से होते हुए अंतरारष्ट्रीय सीमा की ओर से ये आतंकवादी दाखिल हुए थे।

Image result for आतंकियों

यह भी पढ़ें: करतारपुर कॉरिडोर! दुश्मन देश में लहराएगा भारतीय तिरंगा

पंजाब-जम्मू-कश्मीर बॉर्डर के लखनपुर इलाके से सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों को गिरफ्तार किया था। कड़े गए आतंकियों में उबैद-उल-इस्लाम निवासी पुलवामा, जहांगीर अहमद पर्रे निवासी बड़गाम, सबील अहमद बाबा निवासी पुलवामा हैं। दरअसल जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से ये आतंकी माहौल खराब करने में लगे हैं।

ग्राउंड सेंसर बॉर्डर पर एक्टिव

भारतीय सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की आशंकाओं को लेकर एलओसी और आईबी पर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, बीएसएफ ने कठुआ से जम्मू जिले तक 180 किलोमीटर लंबी भारत पाकिस्तान इंटरनेशनल सीमा पर एंटी टनल अभियान भी चलाया।

Image result for आतंकियों

सेना लगातार इस अभियान को जारी रखेगी। इसके अलावा सेना और बीएसएफ के जवानों को खासतौर पर ज्यादा सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। पाकिस्तान से सटी सीमा पर तैनात जवानों को ज्यादा सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, ड्रोन से सेना नजर भी रखे हुए है।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story