×

काला हिरण केस! सलमान खान की ये गलती, बिग बॉस पर पड़ेगा भारी

इस मामले में सीजेएम ग्रामीण कोर्ट के तत्कालीन जज देवकुमार खत्री की कोर्ट ने 05 अप्रैल 2018 को सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई थी. इस सजा के विरोध में सलमान खान के अधिवक्ता ने अपील पेश कर सजा को निलंबन की मांग की. इस मामले में सुनवाई जारी है।

Harsh Pandey
Published on: 12 Jun 2023 3:04 PM IST
काला हिरण केस! सलमान खान की ये गलती, बिग बॉस पर पड़ेगा भारी
X
आ गए चुलबुल पांडे: अलग टशन-अलग जलवा, मम्मी कसम मजा आ जाएगा।

मुबंई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जहां एक तरफ बिग बॉस से टिवी पर वापसी कर रहे हैं।, तो वहीं उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ रही है।

बताया जा रहा है कि काला हिरण शिकार मामले में आज सलमान खान जोधपुर जिला न्यायालय में पेश होंगे। पिछली सुनवाई के दौरान सलमान खान के कोर्ट में हाजिर ना होने के कारण उनके अधिवक्ता को मजिस्टेड ने फटकार लगाई थी और हाजिरी माफी को अदालत ने स्वीकार करने से मना कर दिया था।

यह भी पढ़ें. हार गया बाजी! जुए के खेल में पत्नी बनी खिलौना, दोस्तो ने किया ये हाल

सलमान खान के अधिवक्ता ने कहा...

यह भी पढ़ें: लड़कियों को पसंद ये! बताती नहीं पर हमेशा ही खोजती हैं ये चीजें

यह भी पढ़ें. सलमान बनेंगे राधे! सच्चाई जानकर खुली रह जायेंगी आंखें

अभिनेता सलमान खान के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि किसी कारण वश सलमान खान अदालत में पेश नहीं हो सके हैं। इसके बाद कोर्ट ने हाजरी माफी स्वीकार करते हुए उन्हें 27 सितंबर को पेश होने के लिए कहा था, इसके साथ ही कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था कि 27 सितम्बर 2019 को सलमान खान को अदालत में पेश होना होगा नहीं तो कोर्ट उनकी जमानत रद्द कर देगा।

ये भी हो सकता है...

यह भी पढ़ें. अरे ऐसा भी क्या! बाथरूम में लड़कियां सोचती हैं ये सब

यह भी पढ़ें. ओह तेरी! पत्नी कहेगी पति से, बिस्तर पर ‘ना बाबा ना’

सलमान खान की अदालत से जमानत रद्द होती है तो एक बार फिर सलमान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निकल सकता है, सलमान को अदालत में पेश होकर जमानत मुचलके भरने होंगे और हो सकता है कि सलमान खान को जेल भी जाना पड़े।

बिग बॉस...

बहरहाल, 29 सितंबर से बिग बॉस का 13वां सीजन शुरू हो रहा है, जिसे सलमान खान ही होस्ट करते दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में सलमान खान की मुश्किले जरा बढ़ती दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ें. होंठों का ये राज! मर्द हो तो जरूर जान लो, किताबों में भी नहीं ये ज्ञान

यह भी पढ़ें. बेस्ट फ्रेंड बनेगी गर्लफ्रेंड! आज ही आजमाइये ये टिप्स

दो मामलों में होगी सुनवाई....

साथ ही बताते तलें कि जिला व सेशन ग्रामीण न्यायालय जोधपुर में सलमान खान के दो मामले चल रहे हैं। पहला मामला दो काले हिरणों के शिकार यानी कांकाणी काला हिरण शिकार मामले से जुड़ा हुआ है।

इस मामले में सीजेएम ग्रामीण कोर्ट के तत्कालीन जज देवकुमार खत्री की कोर्ट ने 05 अप्रैल 2018 को सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई थी. इस सजा के विरोध में सलमान खान के अधिवक्ता ने अपील पेश कर सजा को निलंबन की मांग की. इस मामले में सुनवाई जारी है।

यह भी पढ़ें. लड़की का प्यार! सुधरना है तो लड़के फालो करें ये फार्मूला

यह भी पढ़ें. असल मर्द हो या नहीं! ये 10 तरीके देंगे आपके सारे सवालों के सही जवाब

दूसरा मामला....

यह भी पढ़ें. झुमका गिरा रे…. सुलझेगी कड़ी या बन जायेगी पहेली?

यह भी पढ़ें. लड़की का प्यार! सुधरना है तो लड़के फालो करें ये फार्मूला

दूसरा मामला अवैध हथियार मामले में सलमान खान को वर्ष 2016 में सीजेएम ग्रामीण कोर्ट ने सन्देह का लाभ देते हुए बरी किया था। बरी किए जाने के विरोध में सरकार की ओर से इस फैसले के खिलाफ अपील अदालत में पेश की गई, इस अपील पर भी सुनवाई जारी है। कल इन दोनों मामले में सुनवाई विचाराधीन है।

Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story