×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बेमौसम बरसात से भीगेंगे ये राज्य, होगी झमाझम बारिश, जानें अपने शहर का हाल

मौसम विभाग ने 16 से 20 फरवरी के बीच बारिश होने या गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना जताई है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसे हम बेमौसम बारिश ही कहेंगे। 

Shreya
Published on: 11 Feb 2021 12:00 PM IST
बेमौसम बरसात से भीगेंगे ये राज्य, होगी झमाझम बारिश, जानें अपने शहर का हाल
X
बेमौसम बरसात से भीगेंगे ये राज्य, होगी झमाझम बारिश, जानें अपने शहर का हाल

नई दिल्ली: देश के अधिकतर राज्यों में लोगों को जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ रहा है, जबकि कई जगह ठंड धीरे-धीरे वापसी कर रहा है। अब इस बीच बेमौसम बरसात (Rain) की शुरुआत भी होने वाली है। दरअसल, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि देशभर में मौसम में जल्द बदलाव देखने को मिल सकता है।

फरवरी के दूसरे पखवाड़े से होगा मौसम में बदलाव

विशेषज्ञों के मुताबिक, मौसम में यह बदलाव फरवरी के दूसरे पखवाड़े के शुरुआती दिनों से आएगा, जिस वजह से कई राज्यों में बेमौसम बारिश या गरज के साथ बौछारें गिर सकती हैं। मौसम विभाग ने 16 से 20 फरवरी के बीच बारिश होने या गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना जताई है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसे हम बेमौसम बारिश ही कहेंगे।

यह भी पढ़ें: FASTag के बदले नियम: सफर से पहले जान लें अहम बात, मिनिमम बैलेंस जरूरी नहीं

ये राज्यों होंगे बारिश से प्रभावित

वहीं, मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट वेदर के प्रमुख विज्ञानी महेश पालावत ने बताया कि ये बेमौसम बारिश मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु में देखने को मिल सकती है। इन सभी राज्यों में 16 से 20 फरवरी के बीच बारिश या फिर बौछारें गिरने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें: LAC तनाव पर राजनाथ का एलान, हो गया चीन-भारत का समझौता, पीछे लौटी सेना

rain (फोटो- सोशल मीडिया)

चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित होने की संभावना

बता दें कि अभी कई राज्यों में फिलहाल पारा सामान्य से नीचे चल रहा है। स्काईमेट वेदर के मौसम विशेषज्ञ ने यह भी बताया कि पूर्वी मध्य प्रदेश और इससे सटे छत्तीसगढ़ व विदर्भ के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो सकता है और इस सिस्टम से तेलंगाना होते हुए दक्षिणी तमिलनाडु तक एक ट्रफ विकसित होने की संभावना है।

इसलिए होगा मौसम में बदलाव

वहीं, इन दोनों मौसमी सिस्टम की वजह से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आर्द्रता (Humidity) देश के जमीनी भागों के ऊपर पहुंचेगी, जिससे मौसम में बदलाव होगा और कई राज्यों में बारिश देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें: चीन पर सख्त हुआ भारत: सीमा से पीछे हटने पर ड्रैगन की नई चाल, घिरा पैनी नजरों से

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story