TRENDING TAGS :
चीन को मुंह तोड़ जवाबः भारत ने सेना प्रमुखों के साथ की ये तैयारी
भारत और चीन के बीच लाईन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर बीती रात हुए हिंसक झड़प के बाद दिल्ली में केंद्र सरकार ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देने की तैयारियां शुरू कर दी है।
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच लाईन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर बीती रात हुए हिंसक झड़प के बाद दिल्ली में केंद्र सरकार ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देने की तैयारियां शुरू कर दी है। झड़प के मामले में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आधिकारिक आवास पर तीनों सेना प्रमुखों और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर व चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बड़ी बैठक की। पूर्वी लद्दाख के हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पर बड़ी खबर, अस्पताल में हैं भर्ती
कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्यॉरिटी की हो सकती है बैठक
राजनाथ सिंह के आधिकारिक आवास पर हुई इस बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने हिस्सा लिया। बैठक में सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, चीफ ऑफ एयर स्टाफ आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह शामिल हुए। इस बैठक में सीमा के हालातों पर चर्चा की जा रही है। वहीं कहा ऐसा भी जा रहा है कि सीमा के हालात पर जल्द ही कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्यॉरिटी की बैठक भी हो सकती है।
सेना के अधिकारी रक्षामंत्री को दे रहे हैं फीडबैक
माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच हुए विवाद पर सेना के अधिकारी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को फीडबैक दे रहे हैं। वहीं एलएसी के हालातों पर विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी भी लगातार नजर बनाए हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, सीमा पर बने हालात को लेकर राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री मोदी आज शाम एक बैठक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सीनाजोरी पर उतरा चीनः गुस्ताखी के बाद कर रहा आरोपों की बौछार
एलएसी पर दोनों देशों के बीच हुई हिंसक झड़प
आपको बता दें कि सोमवार रात भारत और चीन के बीच लाईन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर सोमवार रात अचानक हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में एक भारतीय अधिकारी और दो जवान के शहीद हो गए हैं। इसके अलावा चीन की तरफ भी कुछ सैनिकों को चोट पहुंची है। वहीं बीजिंग का आरोप है कि भारतीय सैनिकों ने सीमा पार करके चीनी सैनिकों पर हमला बोला।
विदेश मंत्री का कहना है कि भारतीय जवानों ने सीमा को अवैध रूप से पार किया और चीनी सैनिकों पर हमला किया है। इसी दौरान दोनों देश के सैनिक आपस में भिड़ गए और उनके बीच हिंसक झड़प हो गई।
यह भी पढ़ें: एक और हाथी की मौतः नहीं बचा सका वन विभाग, बतायी ये वजह
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।