आज से अगले तीन दिनों तक इन शहरों में होगी झमाझम बारिश, पड़ेगी कड़ाके की ठण्ड

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कई स्थानों पर भारी बर्फबारी शुरू हो गई है। ऐसे में यहां पर हवा की रफ़्तार भी बढ़कर 15 किलोमीटर प्रति घंटे या उससे भी अधिक हो सकती है।

Newstrack
Published on: 5 Nov 2020 5:04 AM GMT
आज से अगले तीन दिनों तक इन शहरों में होगी झमाझम बारिश, पड़ेगी कड़ाके की ठण्ड
X
रविवार को पंजाब और हरियाणा पर अपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन जाएगा। रविवार शाम पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है।

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने बारिश और ठण्ड को लेकर ताजा भविष्यवाणी की है। जिसके मुताबिक अगले 48 से 72 घंटे के बीच दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश होने की संभावना है। वहीं उत्तर एवं मध्य भारत के राज्यों में सर्दी और भी ज्यादा बढ़ने वाली है।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अमूमन नवंबर के महीने में मौसम शुष्क बना रहता है। इस बार भी मौसम उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में और अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में शुष्क बने रहने की संभावना है। कहीं-कहीं पर कड़ाके वाली ठण्ड भी आज से पड़ना शुरू हो जाएगी।

snowfall आज से अगले तीन दिनों तक इन शहरों में होगी झमाझम बारिश, पड़ेगी कड़ाके की ठण्ड (फोटो:सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें: इस अस्पताल में मिली खामियांः DM ने चिकित्सा अधीक्षक व कर्मियों का वेतन रोका

बारिश को लेकर मौसम विभाग का ताजा अनुमान

अगले 48 घंटे के अंदर तमिलनाडु में तेज गरज –चमक के साथ भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु और श्रीलंका तट पर बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती प्रवाह जारी है।

यह समुद्र तट के साथ और दूर धारा में लहरें पैदा कर रही है। पूर्वोत्तर में मॉनसून गतिविधि 3-4 दिनों तक चलने वाले समय में होती है और तदनुसार यह स्पेल 07-08 नवंबर तक लम्बा चलेगा।

ये अच्छी बारिश सलेम, कोइम्बतोर, मादुरई, तंजावुर, कोडाइकनाल, और उधगमंडलम कुछ हिस्सों तक बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के मुताबिक बेंगलुरु में रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।जबकि 04 से 8 नवंबर के बीच शाम और रात के वक्त भारी बारिश का अनुमान है। इससे बेंगलुरु के अंदर दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट आएगी।

ये भी पढ़ें: फेल हुआ मिशन शक्ति अभियान! बाजारों में भारी भीड़, फिर भी नहीं सुरक्षा का इंतजाम

winter आज से अगले तीन दिनों तक इन शहरों में होगी झमाझम बारिश, पड़ेगी कड़ाके की ठण्ड (फोटो:सोशल मीडिया)

ठण्ड को लेकर क्या कहता है मौसम विभाग

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कई स्थानों पर भारी बर्फबारी शुरू हो गई है। ऐसे में यहां पर हवा की रफ़्तार भी बढ़कर 15 किलोमीटर प्रति घंटे या उससे भी अधिक हो सकती है।

जबकि पंजाब और हरियाणा समेत दिल्ली-एनसीआर में उत्तर-पश्चिमी दिशा से ठंडी और शुष्क हवाएं चलेंगी। जिसकी वजह से आने वाले समय में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम 10-11 डिग्री के आसपास दर्ज होगा।

ये भी पढ़े…पाकिस्तान किसे चाहता है अमेरिका का राष्ट्रपति बने, जानिए डोनाल्ड ट्रंप या बिडेन

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Newstrack

Newstrack

Next Story