×

घोड़ी चढ़ना आसान नहीं: अब सपनों पर फिर गया पानी, यहां से लेनी होगी इजाजत

अगर घर में किसी की शादी या कोई अन्य मांगलिक कार्यक्रम है तो आपको शहरी क्षेत्र के लिए एडीएम सिटी कार्यालय पर आवेदन करना होगा। वहां एक विशेष प्रोफार्मा मिलेगा। उसे भरने के बाद उसे वहीं जमा करना होगा।

SK Gautam
Published on: 19 Jun 2020 2:27 PM IST
घोड़ी चढ़ना आसान नहीं: अब सपनों पर फिर गया पानी, यहां से लेनी होगी इजाजत
X

नई दिल्ली: कोरोना महामारी ने समाज में दूरियां बढ़ा दी हैं। पूरी दुनिया में कोरोना के कारण सामाजिक कार्य पर प्रतिबंध लग गया है। इस विमारी ने अपनों को अपनों से ही दूर कर दिया है। इस विमारी ने शादी को लेकर दूल्हा-दुल्हन ही नहीं, वर्षों से तमाम अरमान पाले बैठे मां-बाप, भाई-बहन के सपनों पर भी पानी फेर दिया।

शादी में हाथी-घोड़ा प्रतिबंधित

कोरोना संक्रमण काल में पड़ने वाली शादियों में दूल्हा न तो घोड़ी चढ़ पाएगा, न ही घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद ही हासिल कर सकेगा। शादी-विवाह के लिए प्रशासन की ओर से सशर्त अनुमति दी जा रही है, उसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कार्यक्रम के दौरान हाथी-घोड़ा समेत सभी तरह के बड़े जानवर ले जाना प्रतिबंधित है।

65 साल से अधिक के बुजुर्ग व 10 साल से कम के बच्चे भी नहीं जा सकेंगे शादी में

इसी तरह 65 साल से अधिक के बुजुर्ग व 10 साल से कम के बच्चे भी ऐसे कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो सकेंगे। घर में कोई महिला गर्भवती है, तो वह भी अपनों की शादी की गवाह नहीं बन सकेगी। रात नौ बजे के बाद न बरात जा सकेगी और न ही सुबह पांच बजे के पहले विदाई ही हो सकेगी।

ये भी देखें: होगा बड़ा नुकसान: इस बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया मेसेज, कहा हो जाएं सतर्क

समारोह में वर-वधु दोनों पक्षों को मिलाकर 30 से अधिक लोग नहीं शामिल हो सकते। प्रशासन की तरफ से जारी इन दिशा निर्देशों का अगर किसी ने उल्लंघन किया तो उसपर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत दंडात्मक कार्रवाई हो सकती है।

शादी समारोह के लिए जिला प्रशासन से अनुमति जरूरी

घर पर अगर शादी-तिलक जैसे मांगलिक आयोजन कर रहे हैं, तो भी आपको जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। दरअसल, मांगलिक कार्यक्रमों को लेकर कई लोग गफलत में हैं कि सिर्फ मैरिज हॉल, होटल या लॉज आदि से ही शादी, तिलक या अन्य मांगलिक कार्यक्रम करने पर प्रशासन की अनुमति जरूरी है, घर से करने पर नहीं।

किसी भी कार्यक्रम में पांच से अधिक लोगों के जुटने पर अनुमति लेनी जरूरी

डीएम के. विजयेंद्र पांडियन का स्पष्ट कहना है कि कोविड-19 को लेकर धारा 144 लागू है। ऐसे में शादी या किसी भी कार्यक्रम के लिए जहां पांच से अधिक लोग जुटते हैं तो अनुमति लेनी जरूरी है। शहर में एडीएम सिटी यह अनुमति देंगे जबकि देहात में संबंधित एसडीएम।

ये भी देखें: आतंकियों पर ताबड़तोड़ गोलियां: मस्जिद को बनाया था ठिकाना, सेना का प्लान सफल

क्या है अनुमति लेने की प्रक्रिया

अगर घर में किसी की शादी या कोई अन्य मांगलिक कार्यक्रम है तो आपको शहरी क्षेत्र के लिए एडीएम सिटी कार्यालय पर आवेदन करना होगा। वहां एक विशेष प्रोफार्मा मिलेगा। उसे भरने के बाद उसे वहीं जमा करना होगा। वहां से इस प्रोफार्मा पर संबंधित थाना, सीओ कार्यालय और एसपी सिटी की रिपोर्ट लगने के बाद एडीएम सिटी अनुमति जारी करेंगे।

अधिकारियों ने भी बताई ये बात

डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि शादी हो या किसी भी तरह का कार्यक्रम, पांच से अधिक लोग अगर कहीं भी जुटते हैं, तो उन्हें अनुमति लेनी जरूरी होगी। वहीं एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि धारा 144 लागू है। हर उस आयोजन के लिए अनुमति लेनी जरूरी है, जहां पांच से अधिक लोग जुटेंगे। चाहे वह घर हो या मैरिज हॉल। अनुमति भी सशर्त दी जा रही है, जिसका पालन करना जरूरी है।

ये भी देखें: चीन के पास मिसाइल से खतरनाक हथियार, दुश्मन देशों के खिलाफ करता है इस्तेमाल

वर-वधु पक्ष दिखा रहे समझदारी, फोन से मांग रहे आशीर्वाद

शादी-तिलक आदि मांगलिक कार्यक्रमों में वर-वधू दोनों पक्षों को मिलाकर संख्या 30 से अधिक नहीं होनी चाहिए। मौके पर सभी को सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय करने जरूरी है। कोरोना संकट के बीच शादी करने वाले वर-वधु पक्ष के लोग समझदारी दिखा रहे हैं। जिनसे घनिष्ठ संबंध हैं, उन्हें फोन करके आशीर्वाद मांग रहे हैं। बता रहे हैं कि शादी में बहुत कुछ करने की इच्छा थी, लेकिन कोरोना संकट की वजह से नहीं कर पा रहे हैं।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी जरूरी

घर पर ज्यादा भीड़ न होने पाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, इसका भी ख्याल रखना है। खैर सगे-संबंधी भी समझ रहे हैं। सब मोबाइल फोन पर ही बधाई और आशीर्वाद दे रहे हैं। शादी का कार्ड छपवाने और बांटने की जरूरत नहीं पड़ रही है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story