TRENDING TAGS :
गाजर को मजाक न समझें: मिलेंगे इतने फायदे की आप सोच भी नहीं सकते...
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक आहार का सेवन करना बेहद जरुरी है। सर्दी का मौसम चल रहा है और ऐसे में आपके शरीर का स्वस्थ होना बेहद जरुरी है।
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक आहार का सेवन करना बेहद जरुरी है। सर्दी का मौसम चल रहा है और ऐसे में आपके शरीर का स्वस्थ होना बेहद जरुरी है। क्योंकि अगर शरीर स्वस्थ नहीं होगा तो आप कई बीमारियों के चपेट में आ सकते हैं। तो आज हम आपको एक ऐसे पौष्टिक आहार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो स्वस्थ रहने में आपकी मदद करेगा।
गाजर सर्दी में काफी अहम माना जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, गाजर स्वास्थ्य के लिए सर्वोत्तम आहार है। गाजर में विटामिन्स प्रचुर मात्रा में होते हैं। इसमें प्रमुख रूप से विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के और विटामिन बी-8 मौजूद होते हैं। इसके अलावा गाजर में फोलेट, पोटैशियम, पैंटोथेनिक एसिड, आयरन, तांबा और मैंगनीज जैसे और भी कई मिनरल्स पाए जाते हैं।
गाजर में काफी मात्रा में फाइबर और बीटा-कैरोटिन पाया जाता है, जो स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए काफी उपयोगी माना जाता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि गाजर किन-किन तरीकों से आपको स्वस्थ रखता है।
आंखों को देता है राहत
विटामिन ए से भरपूर गाजर आंखों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके अलावा गाजर में बीटा कैरोटीन मौजूद होता है, जो मोतियाबिंद से आंखों की रक्षा करता है। साथ ही गाजर में ल्यूटिन और जेक्सैथिन भी मौजूद होता है, जो आंखों के स्वास्थ्य के लिए बेहद जरुरी है।
दिल्ली की बीमारियों से रखे दूर
एक रिसर्च के मुताबिक, जो लोग रोजाना गाजर का सेवन करते हैं, उन लोगों में स्ट्रोक ग्रस्त होने की संभालना लगभग 68 प्रतिशत तक कम हो जाती है। रोजाना एक गाजर का सेवन करने से 68 प्रतिशत तक दिल के दौरे का खतरा कम होता है। साथ ही ये कई तरह के दिल की बीमारियों से आपको दूर रखता है।
यह भी पढ़ें: आधार और पैन कार्ड के लिंक को लेकर बड़ी खबर, जानें अब क्या है नया
लिवर रखे सुरक्षित
गाजर दिल और ब्लड प्रेशर (रक्तचाप) के मरीजों के लिए अत्यधित फायदेमंद होता है। इसमें बीटा-कैरोटीन, अल्फा-कैरोटीन और लुटेइन भरपूर मात्रा में होता है, जो बहुत ही ऐंटीऑक्सिडेंट है। गाजर में मौजूद पोटैशियम, रक्त वाहिकाओं (Blood vessels) और धमनियों (Arteries) को फैलाकर रक्त-प्रवाह (blood flow) को बढ़ाता है, जिससे दिल के प्रणाली पर कम तनाव पड़ता है।
रक्त चाप को रखे सामान्य
गाजर बीपी के मरीजों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। गाजर में काफी मात्रा में विटामिन ए मौजूद होता है, जो शरीर से विषाक्त पदार्थों (Toxins) को निकालने में अहम भूमिका निभाता है। इसके अलावा गाजर लिवर में पित्त और जमे हुए वसा को कम करने में अत्यधिक मदद करता है।
यह भी पढ़ें: गजब का संयोग: देश की सुरक्षा की कमान तीन दोस्तों के हाथ
त्वचा को निखारता है
गाजर सेहत के साथ आपकी त्वचा को भी बेहतर बनाता है। गाजर विटामिन ए और ऐंटीऑक्सीडेंट का अच्छा सोर्स होता है। जिस वजह से ये त्वचा को निखारने में काफी उपयोगी होता है। साथ ही ये सूर्य की हानिकारक अल्ट्रावाइलेट किरणों से त्वचा की रक्षा करता है। जिससे त्वचा संबंधी समस्या नहीं होती हैं। इसके अलावा ये क्षतिग्रस्त त्वचा के ऊतकों (Tissues) के सुधार में भी सहायक है।
मुंह भी रखे स्वस्थ
गाजर में त्वचा और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ मौखिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। गाजर को चबाकर खाने से दांतों में फंसा मैल और उसमें फंसे भोजन के कण निकल जाते हैं। इसके अलावा गाजर लार (सलाइवा) के उत्पादन को बढ़ाता है। साथ ही स्वाभाविक रूप से यह क्षारीय होने के कारण मुंह में एसिड के प्रभाव को संतुलित करता है।
यह भी पढ़ें: 77 मासूमों की मौत का गवाह बना अस्पताल, रिपोर्ट में सामने आई ये वजह…