TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना: आपकी एक गलत आदत से मुसीबत में पड़ सकता है परिवार, तुरंत कर लें सुधार

देश में कोरोना की रफ़्तार तेज हो गयी है। भारत में कोरोना तीन लाख से ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने देशवासियों के आगाह किया है

Ashiki
Published on: 14 Jun 2020 1:52 AM IST
कोरोना: आपकी एक गलत आदत से मुसीबत में पड़ सकता है परिवार, तुरंत कर लें सुधार
X

नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ़्तार तेज हो गयी है। भारत में कोरोना तीन लाख से ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। महामारी की सबसे ज्यादा मार् महाराष्ट्र झेल रहा है। संक्रमण में मामले में महाराष्ट्र ने इटली और चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। इस बीच कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने देशवासियों के आगाह किया है। बता दें ऑल इंडिया रेडियो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए लोगों से उनकी एक आदत तुरंत बदलने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें: हादसों ने तबाह किया इन कलाकारों का करियर, फिर नहीं मिला इंडस्ट्री में कोई काम

ऑल इंडिया रेडियो ने दी ये सलाह

ऑल इंडिया रेडियो ने सलाह देते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमे लिखा है, 'सावधान, क्या आप खाने के लिए होटल या रेस्तरां जा रहे हैं? अब अपनी आदत बदलिए। होटल या रेस्तरां से खाना पैक कराकर घर लाएं और घर पर ही खाएं। सुरक्षा अपनी भी और सुरक्षा दूसरों की भी।'

ये भी पढ़ें: अस्थि विसर्जन का रहस्य:आखिर गंगा में ही क्यों किया जाता है, जानें इसकी वजह

घर पर ही मंगाए खाना

इसके साथ ऑल इंडिया रेडियो ने एक तस्वीर भी शेयर की है। जिसमें लिखा है- 'नई आदत, नए व्यवहार, हम मिलके कोरोना से लड़ सकते हैं।' आप सबको पता होगा कि भीड़-भाड़ वाली जगह पर इस संक्रमण के और के तेजी से फैलने का डर है। जिसको देखते हुए सरकार ने रेस्तरां और होटलों को सिर्फ फूड डिलीवरी करन की सुविधा दी है। ताकि आप अपने घर पर खाना आर्डर करा सकें।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में कोरोना पर हाहाकार, ‘विपक्षी नेताओं को संक्रमित करवा रहे PM इमरान’

इसलिए अगर आप बाहर खाने के शौक़ीन हैं तो आज ही अपनी इस आदत को बदल डालें। जहां तक संभव हो बाहर निकलने से बचें। अगर ज्यादा जरुरी हो तभी बाहर निकलें। और मास्क लगाना बिल्कुर न भूलें।

ये भी पढ़ें: सिंगल रहने का करता है मन तो जान लें क्या कहता है विज्ञान, फिर करें ऐसा



\
Ashiki

Ashiki

Next Story