×

कमाल का bridal collection: देख आपका भी मन ललचा जाएगा, एक नजर डालें इधर

हाल ही में तरुण तहिलियानी ने सोशल मीडिया पर अपने साड़ियों और लहंगो के कुछ बेहतरीन कलेक्शन को शेयर किया। ये लहंगे दुल्हन पर तो जचेंगे ही लेकिन इन्हें आम फंक्शन में भी पहना जा सकता है।

Monika
Published on: 15 Sept 2020 4:30 PM IST
कमाल का bridal collection: देख आपका भी मन ललचा जाएगा, एक नजर डालें इधर
X
Tarun Tahiliani collection (social media )

तरुण तहिलियानी बस नाम ही काफी हैं। इस बड़ी हस्ती को कौन नहीं जानता। जो नही जानता उन्हें बता दिया जाए कि तरुण तहिलियानी एक प्रसिद्ध भारतीय फैशन डिजाइनर हैं। अपनी पत्नी शैलजा 'सैल' तहिलियानी के साथ, उन्होंने 1987 में भारत के पहले मल्टी-डिज़ाइनर बुटीक, जो कि तहिलियानी डिज़ाइन स्टूडियो द्वारा बनाया गया था, सह-स्थापना किया था ।

टॉप फैशन डिजाइनर

बॉलीवुड में उनके डिजाइन किए हुए कपड़े खूब पसंद किए जाते हैं। डिजाइनर तरुण तहिलियानी जाना माना और भरोसेमंद नाम है जिसे बॉलीवुड हस्तियां बेहद पसंद करती हैं। फेस्टिवल से लेकर रेड कार्पेट तक और फिल्मों से लेकर फिल्मों के प्रमोशन तक में बॉलिवुड की नामचीन हस्तियां इनके बनाए हुए लिबास पहन कर अपने हुस्न का जल्वा बिखेरती हैं।

ये भी पढ़ें:दीपक सिंघलः योगी से मिला था क्लीन चिट, नये विवाद के चलते फिर चर्चा में

डिजाइनर कलेक्शन

हाल ही में तरुण तहिलियानी ने सोशल मीडिया पर अपने साड़ियों और लहंगो के कुछ बेहतरीन कलेक्शन को शेयर किया। ये लहंगे दुल्हन पर तो जचेंगे ही लेकिन इन्हें आम फंक्शन में भी पहना जा सकता है। तो आइए डालते हैं एक नज़र इन खूबसूरत कलेक्शन पर...

तरुण तहिलियानी के डिजाइजन किए वेडिंग लहंगे, साड़ी-ब्लाउज और पार्टी वियर गाउन लोगों में खूब पसंद किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने किया योगी का समर्थन, छत्रपति शिवाजी महाराज से बताया रिश्ता

तरुण तहिलियानी के डिजाइजन कपड़ों में एक तरह का नयापन देखने को मिलता है जिसकी वजह से लोगों में इनका बहुत क्रेज है।

यह भी पढ़ें: यहां करें बेसन का इस्तेमाल: होंगे लंबे और चमकदार बाल, बनाए हेयर पैक

तरुण तहिलियानी की डिजाइनर साड़ियों में सीक्वेंस, मोती वर्क और हैवी एम्ब्रायडरी पर खूबसूरत काम साफ देखा जा सकता है।

तरुण तहिलियानी कपड़ों के रंगों का भी खास ख्याल रखते हैं, जो उनके कलेक्शन में चार चांद लगा देते हैं।

यह भी पढ़ें: रणबीर-आलिया का धमाल: ऐसे मना बहन रिद्धिमा का जन्मदिन, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के Engineer सितारे: इंडस्ट्री में बनाया मुकाम, लाखों की है फैन फॉलोइंग

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story