TRENDING TAGS :
इमरान-मोदी में कौन ताकतवर: ये जानकारी आपके होश उड़ा देगी
PM Modi न केवल देश बल्कि दुनिया में भी सबके पसंदीदा लीडर बन चुके हैं। बात भारत-पाकिस्तान की हो या दोनों देशों के पीएम की मुकाबला एक तरफा ही सिमट जाता है।
PM Modi न केवल देश बल्कि दुनिया में भी सबके पसंदीदा लीडर बन चुके हैं। बात भारत-पाकिस्तान की हो या दोनों देशों के पीएम की मुकाबला एक तरफा ही सिमट जाता है। हालांकि आज हम आपको इनके लीडरशीप की नहीं बल्कि इनके कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। जी हां, हम आपको आज इनके कारों के बारे में बताने वाले हैं। फिर आप खुद ही तय करिएगा की कौन कितनी महंगी और कितनी सेफ गाड़ियों में बैठते हैं।
पहले हम बात करेंगे PM Narendra Modi की कारों का-
BMW 7 Series-
पीएम मोदी BMW 7 Series 760 Li High Security Edition से ट्रेवल करते हैं। इस कार पर दुनियाभर के कई बड़े-बड़े नेता सवारी करते हैं। ये कार पूरी दुनिया में अपनी सुरक्षा के लिए मशहुर है। दरअसल, इस गाड़ी पर गोलियों और बम का असर नहीं होता है। अगर आप BMW 7 Series के अंदर बैठे हैं तो .44 कैलिब्री मैगनम हैंडगन्स और AK-47 जैसे ऑटोमैटिक हथियारों से भी बच सकते हैं। इस कार के टायर बुलेट प्रुफ हैं, जिन पर गोलियों का कोई असर नहीं होता है। यहां तक की ये कार गैस अटैक और कैमिकल हमले तक को झेल सकती है।
यह भी पढ़ें: कमलेश के बाद एक और मौत, नहीं थम रहा हिन्दू नेताओं के मरने का दौर
इसके साथ ही इसमें ऑक्सीजन सप्लाई किट भी दी गई है। इसमें 6.6-लीटर, M Performance TwinPower Turbo 12-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 601 bhp की पावर और 800 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार का इंजन 8-स्पीड Steptronic Sport ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। ये कार महज 3.7 सेकेंड्स में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तय कर सकती है। इस कार की कीमत लगभग 2.14 करोड़ रुपये है, लेकिन PM Modi जिस कस्टमाइज मॉडल का इस्तेमाल करते हैं उसकी कीमत 10.45 करोड़ रुपये के आसपास है।।
Land Rover Range Rover Sentinel-
PM Modi कई बार 2010 Range Rover HSE में देखे गए हैं। इस कार में पैनारॉमिक सनरूफ दिया गया है, जिस वजह से पीएम मोदी अपने रोड शो के दौरान इस कार में देखे गए हैं। Land Rover Range Rover Sentinel के स्टैंडर्ड वर्जन में Jaguar सोर्स्ड 5.0-लीटर, सुपरचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जो 375bhp की पावर और 508Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 2010 Range Rover का इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इस कार में 4-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।
इसकी स्पीड की बात करें तो कार की टॉप स्पीड 218 किलोमीटर प्रति घंटे की है। ये कार केवल 5.3 सेकेंड्स में 5.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार प्राप्त कर सकती है। पीएम मोदी इस कार का ऑर्मड वर्जन यूज करते हैं। इस कार में कई तरह की सुरक्षा दी जाती हैं। इस कार पर IED ब्लास्ट का कोई असर नहीं होगा। अगर इस कार का टायर खराब हो जाती है तब भी ये 100 किलोमीटर दूरी तक चल सकती है। यह कार पानी से भरे रास्तों पर भी आसानी से चल सकती है।
Lexani Toyota land cruiser-
land cruiser इंडिया में Toyota की सबसे महंगी कार है। इस कार में पावर के लिए 4.5-लीटर का V8 इंजन दिया गया है, जिससे 262 PS की पावर और 650 Nm का टॉर्क पैदा होता है। पीएम मोदी land cruiser का ऑर्मर्ड वर्जन यूज करते हैं। ये कार 7 सेकेंड्स के अंदर 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पा सकती है। ये कार ग्रैनेड और हैंडगन को झेल सकती है। इस कार की टॉप रफ्तार 305 किलोमीटर प्रति घंटे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी जिस वर्जन का इस्तेमाल करते हैं, उस कार की कीमत 5 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी मर्डर पर KRK ने खड़े किए सवाल, कह डाली ये बड़ी बात
अब आपको बताते हैं Imran Khan की कारों के बारे में-
Toyota Land Cruiser-
इमरान खान कस्टमाइज फीचर वाली ऑर्मड कार से चलते हैं। इसकी कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपये है। ये कार 3.5 टन वजनी है। इस कार में पावर के लिए .5-लीटर का V8 इंजन दिया गया है, जो 261 bhp की पावर और 650 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। Toyota Land Cruiser 10 सेकेंड के अंदर 100 किलोमीटर की रफ्तार को हासिल कर लेती है। Toyota Land Cruiser स्पेशल ऑर्डर पर बनाई गई है। इस गाड़ी पर गोली और बम का असर नहीं होता है। ये कार स्मोक अटैक का असर भी झेल सकती है।
Mercedes Maybach S600 Guard-
Mercedes Maybach S600 Guard में 6-लीटर का V12 पेट्रोल इंजन है, जो 530 bhp की पावर और 830 Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये कार महज 4.8 सेकेंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है। Mercedes Maybach S600 Guard दुनियाभर की सुरक्षित कारों में गिनी जाती है। ये ऑमर्ड वर्जन है, इस पर गोली और बम का असर नहीं होता है। इमरान खान जिस कार में सफर करते हैं उसकी कीमत करीब 12.26 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें: ये हैं राम मंदिर बनाने वाले आर्किटेक्ट, इतिहास से पुराना नाता