×

लाइफ को बनाना है LOVABLE तो इस्तेमाल करें ये रूम फ्रेशनर

वैसे भी सुगंधित वातावरण रिश्तो कों रोमांटिक बनाने के साथ ही घर के माहौल को भी शुद्ध और  स्वच्छ करता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आप घर को फ्रेश रखकर अपनी जिंदगी में ताजगी और उल्लास भर सकते है।

Manali Rastogi
Published on: 13 Aug 2019 4:06 PM IST
लाइफ को बनाना है LOVABLE तो इस्तेमाल करें ये रूम फ्रेशनर
X
लाइफ को बनाना है LOVABLE तो इस्तेमाल करें ये रूम फ्रेशनर

लखनऊ: जिंदगी को रोमांटिक बनाने में घर की भूमिका अहम होती है। यही वो जगह होती जहां आप साथी के साथ सुकून के पल जीते है। अगर घर साफ-सुथरा हो तो कोई भी दिन भर की थकान मिटा खुद को फ्रेश महसूस कर सकता है।

यह भी पढ़ें: सारे TIPS को करें नजरअंदाज, अब इस इत्र से घटाएं अपना मोटापा

वैसे भी सुगंधित वातावरण रिश्तो कों रोमांटिक बनाने के साथ ही घर के माहौल को भी शुद्ध और स्वच्छ करता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आप घर को फ्रेश रखकर अपनी जिंदगी में ताजगी और उल्लास भर सकते है।

यह भी पढ़ें: गंदी फिल्मों पर मिया खलीफा का खुलासा, अब तक कमाए सिर्फ 8 लाख रूपए

होम फ्रेशनर्स

  • मार्केट में कई तरह के होम फ्रेशनर्स मिलते है।
  • जिसका इस्तेमाल से आप अपने घर को महका सकते है।
  • इससे घर के सीलन और गीले कपड़ों की बदबू को दूर कर सकते है।
  • मार्केट मेंं अरोमा लैप्स, वैनीला, स्ट्राबैरी कई तरह के फ्रैगरैसेज है।
  • होम फ्रेशनर्स से आप घर को सुगंधित करने के साथ खुद को भी तनावमुक्त करते है।

अगरबत्ती

  • अगरबत्ती एक बेहतरीन और पुराना तरीका है, जो घर को फ्रेश करता है।
  • बाजार में कई तरह की खुशबूदार अगरबत्ती मिलती है।
  • इनमें गुलाब, देवदार , जैसमीन और संडलवुड से बनी अगरबत्ती से बहुत देर सुगंध बना रहता है।

यह भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 : 15 अगस्त को कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं रहेगा

फ्रैगरैंस पॉटपेरी

  • ये एक नैचुरल उपाय है, इसमें खुशबू सूखे पौधे का इस्तेमाल किया जाता है।
  • मिट्टी या लकड़ी के डेकोरेटिव बाउल ले ।
  • उसमें ताजे पानी भर गुलाब की पंखुड़िया डाल दे।
  • गुलाब की पत्ती से भरे बाउल को विंडों या डोर पर रख दे।
  • इसकी खुशबू हवा के साथ पूरे घर में फैलती है।

कैंडल वार्म

  • ये मोम को गर्म करता है और इससे निकलने वाली खुशबू से घर महकता है।
  • ये नैचुरल होने के साथ इको फ्रैंडली भी होता है।

एअर फ्रैशनर्स

  • तरह-तरह के एअर फ्रैशनर्स बाजार में आसानी से मिलते है।
  • बस कोई भी अपनी पसंद के फ्रैशनर्स लाइए और पुश करके घर को महकदार बना दीजिए।

रीड डिफ्यूजर

  • इसमें सिंथैटिक और नैचुरल दोनों तरह के ऑयल का इस्तेमाल होता है।
  • इसकी खुशबू कमरे की हवा को लंबे समय तक फ्रेश रखने का काम करती है।
  • मार्केट में छोटे- बड़े कई साइजों में आसानी से कई तरह के खुशबू मिल जाएंगे।

फ्रैगरेंस कैंडल्स

  • कई डिजाइनों और खुशबूओं में कैंडल्स मिलते है।
  • इसमें इस्तेमाल अरोमा ऑयल लंबे समय तक घर को महकाने का काम करता है।
  • फिर देर किस बात की आज ही जाए मार्केट और इनमें से कोई भी एक फ्रैशनर्स लाएं।
  • घर को खुशबूदार बनाने के अपने रिश्ते को भी जवां बनाएं।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story