×

हड़्डियां कांपने लगेंः ऐसी मिले विकास को सजा, लोग दशकों तक याद करें

बेहतर तो यह हो कि उसे जिंदा पकड़ा जाए, उस पर तुरंत मुकदमा चले और उसे मौत की सजा मिले। लेकिन सजा ऐसी हो कि उसके-जैसे गुंडों के लिए वह हड्डियां कंपानेवाली मिसाल बन जाए।

Newstrack
Published on: 9 July 2020 11:25 AM IST
हड़्डियां कांपने लगेंः ऐसी मिले विकास को सजा, लोग दशकों तक याद करें
X

डॉ. वेदप्रताप वैदिक

कानपुर के गुंडे विकास दुबे को अभी तक पुलिस पकड़ नहीं पाई है। उसने आठ पुलिसवालों की हत्या कर दी। पांच दिन से वह फरार है। उस पर जो 50 हजार रु0 का इनाम था, सरकार ने उसे पांच लाख कर दिया है लेकिन विकास दुबे-जैसे अपराधी के लिए पांच लाख की कीमत क्या है ? उसे पकड़वानेवाले को यदि पुलिस पांच लाख दे सकती है तो उसे बचाने-छिपानेवाले को वह 50 लाख रु. दे सकता है।

विकास की वापसी: पुलिस की 5 टीमें उज्जैन रवाना, आज शाम तक आएगा लखनऊ

पुलिसवालों पर हमला करके राज्य की शक्ति की चुनौती दी

किसी गुंडे की इतनी हिम्मत की वह अपने घर पहुंचनेवाले पुलिसवालों की हत्या कर दे ? इसका अर्थ क्या हुआ ? क्या यह नहीं कि राज्य की शक्ति के मुकाबले एक गुंडे की शक्ति ज्यादा है ? उसने पुलिसवालों पर हमला करके राज्य की शक्ति की चुनौती दी है। जहां तक मेरा अनुमान है, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी इस चुनौती का मुकाबला डटकर करेंगे। उन्होंने दंगा-फसादियों पर जैसा जुर्माना ठोका है, आज तक किसी मुख्यमंत्री ने नहीं ठोका। उन्होंने विकास दुबे के मकानों पर तत्काल बुलडोजर चलवा दिए। क्या यह कम बड़ी बात है ? उन्होंने उस क्षेत्र के थानेदार विनय तिवारी और कुछ पुलिसवालों को तुरंत निलंबित और अब गिरफ्तार करवा दिया, यह भी ठीक ही किया। ये वे ही लोग हैं कि जिन पर दुबे के साथ सांठ-गांठ करने के आरोप हैं।

विकास से थानेदार ने कही थी ये बात, काल रिकार्डिंग से बड़ा खुलासा

ऐसे किया जाए विकास के साथ बर्ताव

यदि इन पर ये आरोप सिद्ध हो जाएं तो इन्हें कारावास की लंबी सजा मिलनी चाहिए, क्योंकि उस हत्याकांड में ये भी शामिल माने जाएंगे। यह अच्छा हुआ कि पुलिस ने विकास दुबे के अंगरक्षक और हत्यारे अमर दुबे को मार गिराया है और उसके परिवारवालों को गिरफ्तार कर लिया है। ऐसा लगता है कि विकास दुबे या तो शीघ्र गिरफ्तार होगा या मुठभेड़ में मारा जाएगा। बेहतर तो यह हो कि उसे जिंदा पकड़ा जाए, उस पर तुरंत मुकदमा चले और उसे मौत की सजा मिले। लेकिन सजा ऐसी हो कि उसके-जैसे गुंडों के लिए वह हड्डियां कंपानेवाली मिसाल बन जाए। ऐसे अपराधी को कानपुर के सबसे व्यस्त चौराहे पर लटकाया जाए और उसकी लाश को कुत्तों से घसीटवाकर जानवरों के खाने के लिए फेंक दी जाए। इस सारे दृश्य का टीवी चैनलों पर जीवंत प्रसारण हो।

सेवा-निवृत्तों की पेंशन जब्त की जाए

जिस थाने में 30 पुलिसवालों के सामने दुबे ने एक मंत्री की हत्या की थी, उन सब पुलिसवालों को नौकरी से निकाला जाए और सेवा-निवृत्तों की पेंशन जब्त की जाए। दुबे की जितनी भी चल-अचल संपत्ति हो, उसे जब्त किया जाए। मृत पुलिसवालों के परिजनों में वह बांट दी जाए और सरकार उन्हें उचित मुआवजा दे। पार्टियों के प्रवक्ता टीवी चैनलों पर एक-दूसरे की पार्टियों को बदनाम करना बंद करें। ये नेता वोट और नोट के गुलाम होते हैं। हम्माम में सभी नंगे हैं। सबसे ज्यादा जरुरी है कि अपराधी को इस वक्त ऐसी सजा मिले कि लोग दशकों तक उसे याद रखें।

Live -लॉकडाउन में गरीबों के मददगार बनारसियों से पीएम मोदी ने की बात

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story