MP उपचुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदारों की लिस्ट, ये नाम शामिल...

मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (MP By Election 2020) होने वाले हैं। जिसे लेकर कांग्रेस की ओर से प्रत्‍याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है।

Shreya
Published on: 1 Sep 2020 6:40 AM GMT
MP उपचुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदारों की लिस्ट, ये नाम शामिल...
X
उपचुनाव को लेकर Congress ने प्रत्‍याशियों की पहली सूची जारी कर दी।

भोपाल: मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (MP By Election 2020) होने वाले हैं। जिसे लेकर कांग्रेस की ओर से प्रत्‍याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए 15 नेताओं के नाम तय कर लिए हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इन नामों की लिस्ट को AICC को भेजेंगे, फिर वहीं से ही एमपी उपचुनाव के उम्मीदवारों के नाम का औपचारिक एलान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: कंधों के लिए तरस रहे मुर्दे: श्मशान के नाम पर दलदल, आधुनिक भारत का ऐसा नजारा

जल्दी ही किया जाएगा 15 नामों का एलान

कांग्रेस की तरफ से उपचुनाव के लिए पांच सीटों पर दो नामों का पैनल तय किया गया है और सात सीटों पर दो से तीन नाम के सुझाव आए हैं। पार्टी की ओर से जल्द ही पहली लिस्ट के 15 नामों का एलान किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, पार्टी को जातीय समीकरणों की वजह से कई सीटों पर नाम तय करने में दिक्कत हो रही है। सभी सीटों पर नाम तय होने के बाद कमलनाथ AICC भेजेंगे। यहीं से उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अमीरों में नया नाम: दुनिया का तीसरा सबसे रईस, Facebook के जुकरबर्ग को पछाड़ा

इन सीटों पर नाम हुए तय

आगर- विपिन वानखेड़े

भांडेर- फूल सिंह बरैया

ग्वालियर- सुनील शर्मा

अंबाह- सत्य प्रकाश सखवार

बमोरी- के एल अग्रवाल

मेहगांव- राकेश सिंह चतुर्वेदी

मुरैना- राकेश मावई

दिमनी- रविंद्र सिंह तोमर

हाटपिपलिया- राजेंद्र सिंह बघेल

बदनावर- राजेश अग्रवाल

गोहद- राम नारायण सिंह

जौरा- भानु प्रताप सिंह

पोहरी- हरीवल्लभ शुक्ला

सांवेर- प्रेमचंद गुड्डू

सुवासरा- राकेश पाटीदार

यह भी पढ़ें: इस एक्टर के घर मातम: माता-पिता की मौत, 10 दिनों में बिखरा पूरा परिवार

इन सीटों पर दो से तीन नामों के सुझाव

सुरखी- अरुणोदय चौबे, नरेश जैन, सुनीता पटेल

डबरा- सत्य प्रकाश परसेडिया, वृंदावन कोरी, कमल सिंह राजे

मुंगावली- प्रदुम सिंह दांगी, विजय सिंह

सांची- संदीप मालवीय, मदन लाल चौधरी

करेरा- प्रागी लाल जाटव और शकुंतला खटीक

सुमावली- अजब सिंह कुशवाह और बलवीर सिंह दंडोतिया

यह भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति 2020 : बीएड कोर्स के साथ स्कॉलरशिप और जॉब की गारंटी

लिस्ट पर बीजेपी ने कसा तंज

वहीं कांग्रेस की ओर से जारी की गई पहली लिस्ट में जातीय समीकरणों के उलझन के मामले पर बीजेपी नेता और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में नेता ही नहीं बचे हैं और जो बचे हैं, उनकी जाति का ही नहीं पता है।

यह भी पढ़ें: रिया से पूछताछ नहीं: आज एक्ट्रेस के ये करीबी देंगे CBI के सवालों के जवाब

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story