×

लगभग 36 करोड़ की 26 परियोजनाओं का लोकार्पण कर गयी स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास तथा वस्त्र भारत सरकार स्मृति जुबिन ईरानी ने आज अपने अमेठी दौरे के दौरान वहां की जनता के दिए गए वोटों की कीमत अदा करने का पहला बडा प्रयास किया और करोडों की योजनाओं का तोहफा देकर उन्हे खुश कर दिया।

Aditya Mishra
Published on: 28 Aug 2019 4:50 PM GMT
लगभग 36 करोड़ की 26 परियोजनाओं का लोकार्पण कर गयी स्मृति ईरानी
X
लगभग 36 करोड़ की 26 परियोजनाओं का लोकार्पण कर गयी स्मृति ईरानी

लखनऊ/रायबरेली: केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास तथा वस्त्र भारत सरकार स्मृति ईरानी ने आज अपने अमेठी दौरे के दौरान वहां की जनता के दिए गए वोटों की कीमत अदा करने का पहला बडा प्रयास किया और करोडों की योजनाओं का तोहफा देकर उन्हे खुश कर दिया।

स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे का कार्यक्रम, मिलेंगी ये बड़ी सौगातें

नंद घर:

स्मृति ईरानी ने नंद घर ई-लर्निंग के लिए टेलीविजन, निरंतर बिजली के लिए सौर पैनल, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ शौचालय इत्यादि सुविधाओं से लैस है।

नंद घर के शुभारंभ के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गरीबों के उत्थान के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत अमेठी के प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्रों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है।

स्मृति ईरानी ने दिया पोषण अभियान पुरस्कार, देखें जीतने वालों के नाम

26 परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण:

उन्होंने 35 करोड़ 74 लाख 87 हजार की लागत से 26 परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

उन्होने कहा कि सरकार के द्वारा किसानों की स्थिति की बेहतरी के लिए किसान सम्मान निधि योजना चालू की गयी है,

जिसके तहत 2000 रूपये प्रति तिमाही की दर से प्रतिवर्ष सभी किसानों के खाते में 6000 रूपये दिये जाने की व्यवस्था है।

…और स्मृति ईरानी के क्षेत्र की छात्राएं फूट-फूट कर रोने लगी

उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार से बिचौलियों की भूमिका न होने पाये, सरकार के द्वारा ऐसी व्यवस्थायें सुनिश्चित की गयी है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आज अमेठी दौरा

उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा सीधे किसानों के खाते में पैसा हस्तानान्तरित किया जाता है।

उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ सीधे सभी पात्र गरीब व्यक्तियों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जिनके पास किसी कारणवश शौचालय नहीं हो पाया था उनके लिए भी सरकार के द्वारा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है।

राहुल के इस्तीफे के बाद यूपी कांग्रेस आॅफिस में छाया सन्नाटा, स्मृति ईरानी ने लगाया ये नारा

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुरूप प्रत्येक गरीब पात्र परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जिनके पास भी कच्चा मकान है तथा वे पात्रता की श्रेणी में आते है ऐसे सभी लोगों को सरकार के द्वारा पक्का मकान उपलब्ध कराये जाने की योजना संचालित है।

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story