×

स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे का कार्यक्रम, मिलेंगी ये बड़ी सौगातें

केंद्रीय महिला और बाल विकास तथा कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के एकदिवसीय दौरे पर आ रही हैं। वह यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।

Aditya Mishra
Published on: 27 Aug 2019 2:57 PM GMT
स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे का कार्यक्रम, मिलेंगी ये बड़ी सौगातें
X
स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे का कार्यक्रम, इन जगहों पर ज़रूर जायेंगी

लखनऊ। केंद्रीय महिला और बाल विकास तथा कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के एकदिवसीय दौरे पर आ रही हैं। वह यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।

योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से भी मिलेंगी।

पढ़ें...

स्मृति ईरानी ने दिया पोषण अभियान पुरस्कार, देखें जीतने वालों के नाम

सुषमा स्वराज का आकस्मिक निधन हम सबको स्तब्ध कर गया: स्मृति ईरानी

…और स्मृति ईरानी के क्षेत्र की छात्राएं फूट-फूट कर रोने लगी

इससे पहले उन्हें 25 अगस्त को आना था, लेकिन पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के आकस्मिक निधन के बाद भ्रमण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था।

एक दिनी दौरे में स्मृति करोड़ों की लागत से स्थापित होने वाली कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगी।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को विमान से लखनऊ पहुंचेंगी और वहां से वह पूर्वान्ह पौने ग्यारह बजे हेलीकाप्टर से अमेठी के लिए रवाना होंगी।

गौरीगंज में जवाहर नवोदय विद्यालय कैंपस के करीब बने हेलीपैड पर उतरने के बाद वह सड़क मार्ग से दरपीपुर गांव पहुंचेंगी।

ये है कार्यक्रम:

11.30 पूर्वाहन से 11.45 पूर्वाहन तक- नंद घर की जांच, निरीक्षण औऱ उद्घाटन दरपिपुर।

12.00 मध्याहन- गौरीगंज में आगमन।

12.00 मध्याहन से 1.00 बजे अपराह्न तक-

अग्निशामक केंद्र के निर्माण कार्य का लोकार्पण, गौरीगंज अमेठी।

ग्रामीण पेयजल योजना का जलावतरण ,सराय ह्दय शाह,गौरीगंज।

स्वास्थय और कल्याण के 9 आरोग्य केंद्रो का उद्घाटन, जगदीशपुर ,गौरीगंज।

3 आंगनवाड़ी केंद्रो का उद्घाटन, तिलोई।

चार लेन की काज़ीपट्टी बाईपास (एन एच-232) का विस्तारीकरण। काजीपट्टी को लाल दुर्गम भवानी से प्रतापगढ और मनिपुर तक विस्तारित किया जायेगा ।

प्राथमिक स्कूल/माध्यमिक स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रो का नवीनीकरण, जगदीशपुर तिलोई,अमेठी।

अमेठी कलक्टरी ट्वीटर सेवा का आरम्भ,गौरीगंज।

पढ़ें...

मेरा सौभाग्य लोगों ने 23 मई को सांसद नहीं दीदी को चुना, स्मृति ईरानी

रायबरेली: स्मृति ईरानी प्राथमिक विद्यालय कांटा में ‘ दीदी आपके द्वार’ कार्यक्रम में करेंगी शिरकत, देंखे तस्वीरें

राहुल के इस्तीफे के बाद यूपी कांग्रेस आॅफिस में छाया सन्नाटा, स्मृति ईरानी ने लगाया ये नारा

शिलान्यास समारोह:

विशाल गउ रक्षा केंद्र, सरइया डुबन, अमेठी।

गौरीगंज जिला पंचायत संसाधन केंद्र।

स्वास्थ्य और कल्याण के 72 आरोग्य केंद्रो का शिलान्यास, जगदीशपुर ,तिलोई।

भीमराव अंबेडकर स्टेडियम का नवीनीकरण।

अपराह्न 1.40 बजे -विभिन्न योजनाओ का शिलान्यास समारोह, चतोह ब्लाक, रायबरेली।

अपराह्न 3.00 बजे- आरुषि इंटरनेशनल कानवेंट स्कूल का उद्घाटन।

अपराह्न 4.00 बजे- पंचायत के प्रतिनिधियों से मुलाकात।

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story