×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

विपक्ष की चुप्पी: संसद में प्रश्नकाल पर जिद्द, पर राज्य विधानसभाओं पर बोलती बंद

कोरोना संकटकाल में केरल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल विधानसभा के सत्र आयोजित किए गए मगर इन सभी राज्यों में सत्र बिना प्रश्नकाल के ही पूरा किया गया।

Shivani
Published on: 5 Sept 2020 8:52 PM IST
विपक्ष की चुप्पी: संसद में प्रश्नकाल पर जिद्द, पर राज्य विधानसभाओं पर बोलती बंद
X
कोरोना संकटकाल में केरल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल विधानसभा के सत्र आयोजित किए गए मगर इन सभी राज्यों में सत्र बिना प्रश्नकाल के ही पूरा किया गया।

अंशुमान तिवारी

नई दिल्ली। संसद के 14 सितंबर से शुरू होने वाले सत्र में प्रश्नकाल को लेकर हंगामा मचा हुआ है। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल मानसून सत्र के दौरान प्रश्नकाल आयोजित करने की जिद पर अड़े हुए हैं। दूसरी ओर कोरोना संकटकाल में कई राज्यों के विधानसभा सत्र आयोजित किए गए मगर इन सत्रों के दौरान प्रश्नकाल हुआ ही नहीं। इस मुद्दे पर विपक्षी के किसी नेता का कोई बयान भी नहीं आया।

कोरोना संकटकाल में इन राज्यों में हुआ विधानसभा सत्र आयोजित

कोरोना संकटकाल में केरल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल विधानसभा के सत्र आयोजित किए गए मगर इन सभी राज्यों में सत्र बिना प्रश्नकाल के ही पूरा किया गया।

ये भी पढ़ेंः ‘AAP’ की एंट्री: UP सरकार की नाक में किया दम, सपा-कांग्रेस की सुस्ती की दूर

कई राज्यों की विधानसभाओं में प्रश्नकाल नहीं

जानकारों के मुताबिक कोरोना संकटकाल में आंध्र प्रदेश विधानसभा का सत्र 16 से 28 जून तक चला जबकि केरल और और पंजाब में क्रमश: 24 और 28 अगस्त को विधानसभा का सत्र आयोजित किया गया मगर तीनों ही राज्यों में प्रश्नकाल नहीं हुआ।

Opposition demanded Parliament monsoon session silence on state legislative session

राजस्थान में 14 से 21 अगस्त के बीच तीन बार सदन की कार्यवाही चलाई गई जबकि उत्तर प्रदेश में 20 से 22 अगस्त तक विधानसभा का सत्र आयोजित किया गया और इन दोनों राज्यों में भी प्रश्नकाल नहीं हुआ।

पश्चिम बंगाल में भी नहीं हुआ प्रश्नकाल

सबसे आखिर में पश्चिम बंगाल में विधानसभा का सत्र आयोजित किया गया और वहां भी प्रश्नकाल को रद्द कर दिया गया। तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने संसद में प्रश्नकाल आयोजित न होने पर सबसे तीखा बयान दिया है और इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है मगर उन्होंने भी पश्चिम बंगाल विधानसभा के सत्र को लेकर चुप्पी साध रखी है।

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार हो बर्खास्त: लाठीचार्ज पर भड़की सपा, मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

जानकार सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र विधानसभा का भी सत्र जल्दी ही बुलाने की तैयारी है और यहां भी विधानसभा का सत्र बगैर प्रश्नकाल के ही चलेगा।

Opposition demanded Parliament monsoon session silence on state legislative session

बदलाव सिर्फ मानसून सत्र के लिए

प्रश्नकाल को लेकर लोकसभा सचिवालय की ओर से स्पष्टीकरण जारी किया गया है कि यह बदलाव सिर्फ मानसून सत्र के लिए ही किया गया है और शीतकालीन सत्र से प्रश्नकाल जरूर आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः खुशखबरी: हजारों लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी, सरकार ने भर्ती के दिए आदेश

सचिवालय का कहना है कि कोरोना संकटकाल में शारीरिक दूरी की जरूरत को महसूस करते हुए संसद की गैलरी में भीड़ से बचने के लिए सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है। यह भी स्पष्ट किया गया है की सांसद बड़े महत्व के मुद्दों को शून्यकाल के दौरान उठाकर सरकार से जवाब मांग सकते हैं।

सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी का कहना है कि सरकार किसी भी चर्चा से भाग नहीं रही है और हर महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि अब विपक्षी दल प्रश्नकाल और शून्यकाल को लेकर हंगामा कर रहे हैं जबकि मैंने अर्जुन राम मेघवाल और मुरलीधरन के साथ इसे लेकर हर पार्टी के नेताओं से बात की थी और तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन को छोड़कर हर किसी ने इस मुद्दे पर सहमति जताई थी।

parliament

उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के विरोध में कोई दम नहीं है और पहले सहमति जताने के बाद अब विरोध का झंडा उठाना उचित नहीं है।

कई बार हंगामे की भेंट चढ़ चुका है प्रश्नकाल

विपक्ष की ओर से प्रश्नकाल को लेकर भले ही हंगामा मचाया जा रहा हो मगर पूर्व में भी संसद की बैठकों के दौरान कई ऐसे मौके आए हैं जब विपक्ष के हंगामे के कारण प्रश्नकाल को स्थगित करना पड़ा है। संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर तक चलेगा और ऐसा पहली बार होगा जब मानसून सत्र के दौरान एक भी अवकाश नहीं होगा।

ये भी पढ़ेंः धमाके में उड़ी मस्जिद: मिनटों में मिट गया नामो-निशान, मौतों से मचा हाहाकार

बैठक से पहले कोरोना संबंधी जांच जरूरी

कोरोना संकट की वजह से इस बार कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं और बैठक में हिस्सा लेने वाले सभी सांसदों को कोरोना जांच संबंधी सर्टिफिकेट दिखाना होगा। सांसदों के कोरोना निगेटिव होने पर ही उन्हें संसद की बैठक में हिस्सा लेने की इजाजत दी जाएगी। सांसदों के साथ ही लोकसभा और राज्यसभा से जुड़े सभी कर्मचारियों की भी बैठक से पहले कोरोना संबंधी जांच की जाएगी।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani

Shivani

Next Story