TRENDING TAGS :
विश्व में बजा मोदी का डंका: झुका पाकिस्तान, दाऊद को माना आतंकी
पाकिस्तान का कबूलनामा मोदी सरकार की बड़ी जीत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के मंचों पर पाकिस्तान को बेनकाब करते रहे हैं।
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने FATF के ब्लैक लिस्ट होने से बचने के लिए एक बार फिर नई चाल चली है। लेकिन इस बार वह अपने ही जाल में फंस गया और उसके झूठ की पोल खुल गई है। पाकिस्तान ने भारत के मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम समेत खुखार आतंकियों की संपत्तियों जब्त करने का आदेश जारी किया है।
अब पाकिस्तान ने कबूल किया है कि भारत का मोस्ट वांटेड डाॅन दाउद इब्राहिम उसके देश में है। पाकिस्तान ने आतंकियों की एक लिस्ट जारी की है। इसके मुताबिक दाऊद इब्राहिम कराची में रहता है। इस लिस्ट में दाउद इब्राहिम का व्हाइट हाउस, कराची पता दिया गया है।
यह भारत सरकार के दबाव के कारण ही संभव हुआ है। केंद्र की मोदी सरकार ने पाकिस्तान को पूरी दुनिया में बेनकाब कर दिया है। मोदी सरकार के आने के बाद से भारत ने दुनिया में साबित कर दिया है कि पाकिस्तान आतंकवादियों का पनाहगार है। इसी का नतीजा है कि पाकिस्तान के ऊपर फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स(FATF) द्वारा ब्लैक लिस्ट होने का खतरा मंडरा रहा है। इस समय पाकिस्तान FATF के ग्रे लिस्ट में शामिल है।
यह भी पढ़ें...दाऊद इब्राहिम: सही साबित हुआ भारत का दावा, पाक ने 27 साल बाद मानी सच्चाई
पाकिस्तान का कबूलनामा मोदी सरकार की बड़ी जीत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के मंचों पर पाकिस्तान को बेनकाब करते रहे हैं। अपने विदेश दौरे के दौरान उन्होंने कई बार बिना नाम लिए पाकिस्तान पर वार किया है। संयुक्त राष्ट्र में भी पीएम मोदी ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ कर रख दी थी। अब इसी का नतीज है कि पाकिस्तान ने स्वीकार कर लिया है कि दाऊद इब्राहिम कराची में है।
यह भी पढ़ें...पाकिस्तान का कबूलनामा: कराची में रहता है अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद, देखें पूरा पता
भारत ने हमेशा संयुक्त राष्ट्र(UN) में कहता रहा है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही मौजूद है, लेकिन पड़ोसी देश बार-बार इससे इंकार करता रहा है। भारत ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(UNSC) में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड दाउद इब्राहिम का मामला उठाते हुए कहा कि वह पाकिस्तान में पनाह लिए हुए है और पड़ोसी देश हथियारों की तस्करी और नारकोटिक्स कारोबार का हब बन गया है। अब दाऊद इब्राहिम को लेकर पाकिस्तान का कबूलनामा भारत की बड़ी जीत है। इससे दुनिया में साफ संदेश गया है कि पड़ोसी देश को लेकर भारत हमेशा सच कहता रहा है। इसके साथ ही पाकिस्तान के झूठ की पोल खूल गई है और वह दुनिया में बेननकाब हो चुका है।
यह भी पढ़ें...एनकाउंटर स्पेशलिस्ट: IPS अफसर ने लिखी अपनी कहानी, पढ़कर हो जायेंगे इमोशनल
फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स(FATF) एक स्वतंत्र अंतर-सरकारी निकाय है जो आतंकी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग जैसी गतिविधियों के लिए ग्लोबल फाइनेंशियल सिस्टम के दुरूपयोग को रोकने की कोशिश करता है। आतंकी गतिविधियों को फंडिंग उपलब्ध कराने के कारण FATF ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाला दिया है। FATF समय-समय इसकी समीक्षा करता है। पाकिस्तान ने ब्लैक लिस्ट से बचने के लिए ही यह कदम उठाया है, लेकिन बचने के चक्कर में खुद ही जाल में फंस गया।
यह भी पढ़ें...भारी बारिश से तबाही: टूटा 39 साल का रिकॉर्ड, जारी हुआ तीन तरह का अलर्ट
पाकिस्तान ने जो लिस्ट जारी किया है उसके मुताबिक दाउद के पास पाकिस्तान का नागरिकता नंबर है। दाऊद की राष्ट्रीय पहचान संख्या KC-285901 है और उसका पूरा पता हैः व्हाइट हाउस, सऊदी मस्जिद के पास, घर संख्या 37, सड़क संख्या 30, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी, करांची पाकिस्तान है। इस लिस्ट के बाद पाकिस्तान के झूठ की पोल खूल गई है, क्योंकि अभी तक पाकिस्तान लगातार दाऊद इब्राहिम के अपने देश में होने की बात से इंकार करता रहा है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।