×

कोहली हुए विराट! इकलौते खिलाड़ी, हासिल किया ये कीर्तिमान

कप्तान कोहली की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में उनका बल्लेबाजी एवरेज 50 के पार चला गया, अर्थात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में इस समय उनकी औसत 50 से ज्यादा की हो गई है।

Harsh Pandey
Published on: 16 May 2023 6:36 PM IST (Updated on: 16 May 2023 6:41 PM IST)
कोहली हुए विराट! इकलौते खिलाड़ी, हासिल किया ये कीर्तिमान
X

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी व कप्तान विराट कोहली का क्रिकेट करियर लगातार ऊची उड़ान की ओर बढ़ रहा है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 30 वर्षीय कोहली ने नया कीर्तिमान अपने नाम किया है, बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक समय में 50 से ज्यादा की औसत ने विराट कोहली को टॉप पर पहुंचा दिया है।

यह भी पढ़ें. झुमका गिरा रे…. सुलझेगी कड़ी या बन जायेगी पहेली?

यह भी पढ़ें. बेस्ट फ्रेंड बनेगी गर्लफ्रेंड! आज ही आजमाइये ये टिप्स

कोहली शिर्ष पर...

कप्तान विराट कोहली ने बेहतरीन खेल का परिचय देते हुए बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 7 विकेट से अपनी टीम को जीत दिलाई।

भारत को जीत दर्ज कराने में मोहाली के आईएस बिंद्रा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कोहली ने 52 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 72 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें. होंठों की लाल लिपिस्टिक! लड़कियों के लिए है इतनी खास

Virat Kohali

बता दें कि भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। धर्मशाला में पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

एवरेज 50 के पार...

कप्तान कोहली की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में उनका बल्लेबाजी एवरेज 50 के पार चला गया, अर्थात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में इस समय उनकी औसत 50 से ज्यादा की हो गई है।

कोहली ऐसे इकलौते खिलाड़ी है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं।

यह भी पढ़ें. लड़की का प्यार! सुधरना है तो लड़के फालो करें ये फार्मूला

कोहली का एवरेज....

कप्तान विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में औसत 53.14 का है। वहीं वनडे क्रिकेट 60.31का औसत है, साथ ही साथ कोहली का टी-20 क्रिकेट औसत 50.85 है।

T-20 में एक भी शतक नहीं...

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ी-बड़ी सफलताओं पर काबिज विराट कोहली के नाम टी-20 इंटरनेशनल में अब तक एक भी शतक नहीं है।

यह भी पढ़ें. असल मर्द हो या नहीं! ये 10 तरीके देंगे आपके सारे सवालों के सही जवाब

उनका अधिकतम स्कोर नाबाद 90 रन है, जो उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में बनाया था। टी-20 इंटरनेशनल में विराट कोहली ने अब तक 22 अर्धशतक जमाए हैं। रोचक बात यह है कि बिना शतक के उन्होंने सबसे ज्यादा 22 अर्धशतक लगाए हैं।

इसी के साथ कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में रोहित शर्मा उनसे पीछे है। कोहली के अब टी-20 इंटरनेशनल में 2441 रन (71 मैच) हो गए हैं, वहीं रोहित के 2434 रन (97 मैच) हैं. तीसरे नंबर पर कीवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल हैं, जिन्होंने 2283 रन (78 मैच) बनाए हैं।



Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story