TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

India vs West Indies T20I: पहला टी 20 मैच इंडियन क्रिकेट में बनेगा ऐतिहासिक, इस रिकॉर्ड लिस्ट में भारत हो जाएगा शामिल

India vs West Indies T20I Match: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम 3 अगस्त से पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत करेगी। सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया के लिए ऐतिहासिक होने वाला है।

Yachana Jaiswal
Published on: 3 Aug 2023 4:34 PM IST
India vs West Indies T20I: पहला टी 20 मैच इंडियन क्रिकेट में बनेगा ऐतिहासिक, इस रिकॉर्ड लिस्ट में भारत हो जाएगा शामिल
X
India vs West Indies T20I Match (Pic Credit -Social Media)

India vs West Indies T20I Match: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ़ 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम इतिहास बनाने वाली है। दरअसल भारत अपना 200 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाला है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ़ पहला टी 20 मैच त्रिनिदाद के तारोबा में ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले वनडे सीरीज का निर्णायक और फाइनल मुकाबला इसी ग्राउंड पर खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया 200 रन के अंतराल से जीत गया था।

ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर टीम इंडिया 3 अगस्त 2023 को टी 20 खेलने फिर से उतरने वाली है। टीम मैच के लिए उतरते ही इतिहास बनाने वाली है।भारत अपना 200वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाला है। दुनियाभर में भारत से पहले सिर्फ एक ही टीम है जिसने 200 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टीम इंडिया इस रिकॉर्ड में शामिल होने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन जाएगी।

कितने सालों के सफर में बना 200 टी20 मैच का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला टी20 मैच 1 दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग स्टेडियम में खेला था। उस समय भारत की कप्तानी वीरेन्द्र सहवाग के हाथ में थी। भारत 6 विकेट से अपना पहला टी20 मैच जीत गया था। सचिन तेंदुलकर अपना पहला और आखिरी टी 20 मैच खेला था। इस मैच के बाद साल भर के अंदर साउथ अफ्रीका में ही भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप का पहला सीरीज जीता था। अब लगभग 17 साल बाद टीम इंडिया 200वां टी20 इंटरनेशनल मैच हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलने जा रही है।

सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली टॉप 10 देशों की टीमें

पाकिस्तान- 223

भारत- 199 (वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी 200वां मुकाबला)

न्यूजीलैंड- 193

श्रीलंका- 179

वेस्टइंडीज- 178 (आज 179वां मैच खेलेगी टीम)

ऑस्ट्रेलिया- 174

इंग्लैंड- 173

साउथ अफ्रीका- 168

बांग्लादेश- 152

आयरलैंड- 152

टीम इंडिया का टी20 फॉर्मेट में कैसा है रिकॉर्ड?

टीम इंडिया ने पिछले 17 सालों के इतिहास में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कई बदलाव देखे है। टीम इस फार्मेट की शुरुआत में ही पहला वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया वहीं 199 मैचों में टीम 127 मैच में जीत का रिकॉर्ड बनाई है। 63 में टीम को शिकस्त मिली है। बल्कि तीन ऐसे मैच रहे, टाई होने के बाद टीम इंडिया ने बॉल आउट या सुपरओवर में अपने नाम किए हैं। इसके अतिरिक्त भारतीय टीम का एक मैच टाई हुआ था और 5 मैच का कोई भी नतीजा नहीं रहा हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 सालों में पहले ही टी 20 वर्ल्ड कप 2007 में जीतने के साथ साल 2014 में रनर अप बनी थी। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई थी। लेकिन इंग्लैंड से हारकर फिर बाहर हो गई थी।



\
Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story