×

ICC World Cup 2023: सरफराज खान ने खुद ढकेला अंधकार में अपना क्रिकेट करियर, टीम में न चुने जाने की ये है असली वजह

ICC World Cup 2023: बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक फिटनेस के साथ ही सरफराज का मैदान में और बाहर का बर्ताव भी अनुशासन के मानदंड पर खड़ा नहीं उतरता है।

Yachana Jaiswal
Published on: 26 Jun 2023 12:33 PM IST
ICC World Cup 2023: सरफराज खान ने खुद ढकेला अंधकार में अपना क्रिकेट करियर, टीम में न चुने जाने की ये है असली वजह
X
ICC World Cup 2023 (Pic Credit -Social Media)

ICC World Cup 2023: वेस्ट इंडीज के दौरे के लिए जब से भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हुआ है तब से कुछ खिलाड़ियों को टीम में न लेने का कारण लगातार बीसीसीआई के अधिकारियों से पूछा जा रहा है। पहले चेतेश्वर पुजारा को टीम में सिलेक्ट न करने की बात पर सिलेक्शन कमिटी को घेरा गया था वहीं, भारत के स्तर खिलाड़ियों में एक सरफराज खान को टीम में न लेने की बात पर तंज कसा जा रहा था। इसपर बीसीसीआई के अधिकारी ने सरफराज खान के करतूतों का पोल खोलकर रख दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि सरफराज खान ने खुद ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है। खुद ही अपना करियर खतरे में डाला है।

फिटनेस के मामले पर सरफराज को काम करने की जरूरत है

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने प्रश्न पूछने के अंदाज़ में कहा,‘‘ क्या सिलेक्शन कमिटी नासमझ है उसे नहीं दिख रहा कि लगातार दो साल में खिलाड़ी ने 900 से अधिक रन बनाने पर भी नजरअंदाज किया है? भारतीय टीम में सेलेक्ट नहीं होने के पीछे एक बड़ा वजह सरफराज की फिटनेस है, जो इंटरनेशनल लेवल के measurement से मेल नहीं खाती है। उनका कहना है कि," सरफराज को अपने फिटनेस के मामले में काफी मेहनत करने की आवश्यकता है और अपना वेट लॉस करके अधिक फिटनेस के साथ क्रिकेट ग्राउंड पर वापसी करनी होगी। सेलेक्ट होने के लिए केवल बैट्समैन की फिटनेस ही इकलौती क्राइटेरिया नहीं है।’’

रिकॉर्ड में अव्वल है सरफराज

दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले जोरदार बल्लेबाज सरफराज ने पिछले तीन सालों में रणजी ट्रॉफी में 2566 रन का रिकॉर्ड बनाया है। सरफराज ने अपने क्रिकेट करियर में प्रथम श्रेणी के 37 मैचों में 79.65 के एवरेज से रन बनाये है। इसके अतिरिक्त अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत देश का 2 बार नेतृत्व करने वाला खिलाड़ी के अबकी भारतीय टीम में जगह नहीं पाने पर सवाल उठाए जा रहे है। भारतीय टीम में ऋतुराज गायकवाड़ को सेलेक्ट किया गया है इनका प्रथम श्रेणी मैच में एवरेज 42 के लगभग ही रहा है।

क्रिकेट प्लेयर को रवैया बदलने की भी जरूरत

टीम इंडिया के चयन से जुड़े बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि ‘‘ इस तरह की नाराजगी वाली प्रतिक्रियाएं हमारे समझ में आती हैं लेकिन मैं आपको बता साफ तौर पर बता सकता हूं कि सरफराज को बार-बार नजरअंदाज किए जाने के पीछे का कारण सिर्फ क्रिकेट में प्रदर्शन या फिटनेस नहीं है। ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से उनको टीम इंडिया में सिलेक्ट नहीं किया जा रहा है।’’

बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार, ‘‘क्रिकेट ग्राउंड के मैदान पर और उसके बाहर भी सरफराज का का व्यवहार अच्छा नही रहा है। जो क्रिकेट प्लेयर के मापदंड के तुल्य नहीं बैठता है। इस खिलाड़ी की कुछ बातें और कुछ body posture अनुशासन के तराजू पर बैलेंस नहीं होते है ऐसे में भारतीय टीम में लेने एक सोचनीय फैसला हो सकता था। हम उम्मीद करते है कि सरफराज खुद और उनके पिता और कोच नौशाद खान के साथ अपने इन नकारात्मक पहलुओं पर काम करके ठीक करने का प्रयास करेंगे।"

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्राफी के लिए खेले गए मैच में दिल्ली के खिलाफ शतक लगाने के बाद सरफराज का जश्न मानने का तरीका बेहद ही अनौपचारिक था। क्रिकेट ग्राउंड में एक खिलाड़ी को ऐसे पेश नहीं आना चाहिए। उस समय मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता समिति के मुख्य चेतन शर्मा भी मौजूद थे।



Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story