×

Suryakumar Yadav ने T20I में रचा इतिहास, लगातार ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय

Suryakumar Yadav T20I Record: सूर्यकुमार यादव ने 61 रन की जिताऊ पारी खेली है। लेकिन फिर भी टीम इंडिया इस मैच के साथ सीरीज भी हार गई। सूर्यकुमार की पारी भारत को जीत नहीं दिला पाई।

Yachana Jaiswal
Published on: 14 Aug 2023 4:28 PM IST
Suryakumar Yadav ने T20I में रचा इतिहास, लगातार ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय
X
Suryakumar Yadav (Pic Credit-Social Media)

Suryakumar Yadav T20I Record: भारतीय क्रिकेट टीम के नए युवा स्टार बैट्समैन सूर्यकुमार यादव आजकल फॉर्म में है। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में सूर्यकुमार यादव का शानदार फॉर्म देखने को मिला है। सीरीज के फाइनल मैच में भी सूर्यकुमार यादव ने 61 रन की जिताऊ पारी खेली है। लेकिन फिर भी टीम इंडिया इस मैच के साथ सीरीज भी हार गई। सूर्यकुमार की पारी भारत को जीत नहीं दिला पाई। हालांकि, फिर भी सूर्या ने इस साल एक बेहतरीन रिकार्ड बनाया है। सूर्यकुमार यादव टी20 में 1000 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रहे हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल भी यह रिकॉर्ड बनाया था।

1000 रन का रिकॉर्ड दूसरी बार

टी20 मैच में दो सालों से लगातार 1000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले सूर्यकुमार दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए है। इससे पहले भारतीय विकेटकीपर बैट्समैन केएल राहुल ने 2019 और 2020 में टी20 मैच में लगातार 1000 से ज़्यादा रन बनाए थे। उनके बाद अब ये कारनामा करने वाले सूर्या दूसरे खिलाड़ी बन गए है। सूर्या ने 2022 और फिर 2023 के सिर्फ 6 महीनों में लगातार दोनों साल टी20 में 1000 से ज़्यादा रन बनाए है।

वेस्टइंडीज़ दौरे पर फॉर्म में रहे सूर्यकुमार

वेस्टइंडीज़ दौरे पर खेले गए टी 20 मैच में, टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बैट्समैन सूर्यकुमार यादव ने 5 मैचों में 4 पारिया खेली। इन चार पारियों में 41.50 की औसत और 146.90 के स्ट्राइक रेट से 166 रन बनाए है। इस दौरान सूर्या के बल्ले से दो फिफ्टी निकले। वहीं सूर्या ने इस पूरे सीरीज़ में 16 चौके और 8 छक्के लगाए है। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि सूर्या वनडे मैच में फ्लॉप रहे है।

टी20 इंटरनेशनल और टी20 करियर

सूर्यकुमार यादव ने मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में डेब्यू किया था। अब तक सूर्या 53 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस पूरे मैच के 50 पारियों में सूर्या ने 46.02 की औसत और 172.70 के स्ट्राइक रेट से 1841 रन बना चुके हैं। इस दौरान सूर्या के बल्ले से 3 शतक और 15 अर्धशतक लगे हैं, जिसमें सूर्य का हाई स्कोर 117 रनों का रहा है। वहीं, टी20 करियर की बात करें तो सूर्या 263 टी20 मैचों की 240 पारियों में 35.28 की औसत और 151.56 के स्ट्राइक रेट से 6669 रन बना चुके है। जिसमें सूर्या ने 4 शतक और 44 अर्धशतक लगाए है।



Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story