×

2024 T20 World Cup में ये 15 टीम ने बनाई जगह, जानें लिस्ट में भारत है या नहीं!

2024 T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप का 9वां सीरीज वेस्टइंडीज और अमेरिका के मुजबानी में अगले साल खेला जाएगा। इस आगामी टूर्नामेंट के लिए 15 टीम क्वालीफाई कर चुकी हैं। अब सिर्फ 5 के लिए जगह है।

Yachana Jaiswal
Published on: 28 July 2023 7:13 PM IST
2024 T20 World Cup में ये 15 टीम ने बनाई जगह, जानें लिस्ट में भारत है या नहीं!
X
ICC T20 World Cup 2024(Pic Credit -Social Media)

2024 T20 World Cup: इस साल वनडे फॉर्मेट का वर्ल्ड भारत की मेज़बानी में खेला जाना है। आने वाले 2024 में आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्ट इंडीज और अमेरिका के मेज़बानी में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 20 देश की टीम भाग लेने वाली है। इस वर्ल्ड कप के लिए अबतक 15 देशों की टीम ने क्वालीफाई कर लिया है। अब बस 5 को जगह बची है।

इस टूर्नामेंट के लिए कुछ टीमों को सीधी एंट्री मिली है। जिसमे 2022 के टी 20 वर्ल्ड कप से टॉप 8 टीम और आईसीसी टी 20 टॉप 10 लिस्ट से 2 टीम इसके बाद मेजबान देश को सीधी एंट्री दी गई है। बाकी की टीम क्वालीफायर राउंड खेलकर क्वालीफाई हुई है। क्वालीफायर राउंड में आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पपुआ न्यू गिनी ने खेलकर 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है। अब बचे हुए पांच जगहों का फैसला अमेरिका क्वालीफायर, एशिया क्वालीफायर और अफ्रीका क्वालीफायर खेलकर किया जाएगा। एशिया , अफ्रीका से दो-दो टीम और अमेरिका से एक टीम को 2024 टी20 वर्ल्ड कप में प्रवेश मिलेगा। आपको बता दें कि 1 दिसंबर 2023 तक टी 20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले सभी टीम का नाम साफ हो जाएगा।

15 टीम कर चुकी है क्वालीफाई

अबतक मेज़बान देश वेस्टइंडीज और अमेरिका के अलावा दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड, आयरलैंड, भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान,न्यूजीलैंड, श्रीलंका, स्कॉटलैंड और पपुआ न्यू गिनी ने टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जगह बना लिया है।

टी 20 में 20 टीमें पहली बार

गौरतलब है कि टी 20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमें खेलने वाली है। इस 20 टीम को पांच –पांच टीम करके 4 ग्रुप बनाए जाएंगे। जिसमे टॉप 2 में रहने वाली कुल 8 टीमें अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसके बाद टॉप 4 टीम सेमीफाइनल में खेलेंगी। जिसके बाद फाइनल खेला जाएगा।



Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story