Banarasi Saree in Varanasi: बनारसी साड़ियों की चर्चा क्यों विदेशों तक है, आइए जाने कैसे तैयार होती हैं और कहाँ मिलेगी

Banarasi Saree in Varanasi: कोई त्योहार हो या फिर कोई शादी बनारसी साड़ियां हमेशा ही महिलाओं की पहली पसंद रहती है। यह साडियां देखने में तो खूबसूरत लगती ही हैं

Kajal Sharma
Published on: 22 March 2023 3:37 PM IST
Banarasi Saree in Varanasi: बनारसी साड़ियों की चर्चा क्यों विदेशों तक है, आइए जाने कैसे तैयार होती हैं और कहाँ मिलेगी
X
IBanarasi Saree in Varanasi image- Social media

Banarasi Saree in Varanasi: हमारे देश में कई किस्म की साड़ियां मिलती हैं, लेकिन महिलाओं की हमेशा नंबर वन प रहने वाली बनारसी साड़ी के कहने ही क्या। कोई त्योहार हो या फिर कोई शादी बनारसी साड़ियां हमेशा ही महिलाओं की पहली पसंद रहती है। यह साडियां देखने में तो खूबसूरत लगती ही हैं, लेकिन पहनने के बाद इन साड़ियों का लुक बेहद ही लाजवाब आता है। वहीं बात जब इन साड़ियों के बनाने की आती है, तो जितनी खूबसूरत यह साड़ियां दिखती हैं इन्हे बनाने में मेहनत भी उतनी ही लगती है। आज हम आपको बताते हैं कि आखिर यह बनारसी साड़ियां किस तरह तैयार की जाती हैं, और किन कीमतों पर आप इन्हें कहां के खरीद सकते हैं।

बनारस में साड़ियों के टॉप 10 दुकानें (Top 10 Famous Banarasi Saree Shops in Varanasi)

Dhanuka Stores

वाराणसी में यह साड़ी की दुकान रथयात्रा रोड़ पर स्थित है, जहां आपको हर तरह की साड़ियां मिल जाएगी। यह दुकान साल 1963 में शुरू की गई थी।

दुकान खुलने का समय- सुबह 10 से रात 9 बजे तक

मोबाइल- 7947441827

H K Sarees

HK साड़ी वाराणसी की फेमस दुकान है जहां आपको सही दाम पर अच्छी साड़ी मिल सकती है यह दुकान कमच्छा रोड पर स्थित है।

दुकान खुलने का समय- सुबह 9 से रात 10 बजे तक

मोबाइल- 7947080993

Intodias

वाराणसी के रथयात्रा रोड़ पर ही स्थित इस दुकान में आपको हर तरह की वैरायटी मिल जाएगी।

दुकान खुलने का समय- सुबह 11 से रात 8 बजे तक

मोबाइल- 7947297292

Silk Museum

जैसा की नाम से समझ आ रहा है यहां आपको सिल्क में हर तरह की वैरायटी मिल जाएगी। यह दुकान वाराणसी की गुरुधाम में स्थित है, जहां से आप साड़ियों की अच्छी कलेक्शन ले सकते हैं।

दुकान खुलने का समय- सुबह 10 से रात 9 बजे तक

मोबाइल- 7947279413

Brahmani (Rxb Textiles (Opc) Pvt Ltd)

यह दुकान वाराणसी के महमूरगंज क्षेत्र में स्थित है। जहां से आप हर तरह की साड़ी खरीद सकते हैं।

दुकान खुलने का समय- सुबह 10 से रात 9 बजे तक

मोबाइल- 07942808692

Yashasvi Fashion Hub

वाराणसी के भेलपुरा इलाके में स्थित यह दुकान काफी फेमस है, जहां से आप वाराणसी साड़ी के अलावा भी कई वैरायटी देख सकते हैं।

दुकान खुलने का समय- हर समय

मोबाइल- 7942813946

Style Avenue

स्टाइल एवेन्यू वाराणसी के मलदहिया इलाके में स्थित है। यहां आपको कई नए तरह की डिजाइनर साड़ियां भी मिल सकती है

दुकान खुलने का समय- सुबह 10 से रात 9 बजे तक

मोबाइल- 7947240676

Shree Poddar Fashions

Shree Poddar Fashions साड़ी की यह दुकान वाराणसी के लक्सा में स्थित है। जहां से आपको सही कीमतों पर अच्छा सामान मिल जाता है।

दुकान खुलने का समय- सुबह 10 से रात 8 बजे तक

मोबाइल- 7947279016

Sree Krishna Fashion Mart

वाराणसी के भुल्लनपुरा में स्थित यह दुकान काफी पुरानी नहीं है। लेकिन यहां आपको आपकी पंसद के अनुसार हर तरह की साड़ियां मिल जाएंगी।

दुकान खुलने का समय- सुबह 10 से रात 8 बजे तक

मोबाइल- 7947477042

Kashi Silks Factory

वाराणसी के गोडोवालियां में यह दुकान स्थित है। जो कि साल 2015 में स्थापित की गई थी। आज भी यह वाराणसी की फेमस दुकान के तौर पर जानी जाती है।

दुकान खुलने का समय- सुबह 9 से रात 9 बजे तक

मोबाइल- 7947465108

कैसे तैयार की जाती है साड़ियां (How To Make Banarasi Saree)

बनारसी साड़िया अलग तरह से तैयार की जाती है, जिसके लिए सबसे पहले रेशम के कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है। इन रेशम के कपड़ो पर बुनाई और ज़री के डिजाइन मिलाकर बुना जाता है। जिसके लिए पहले इन पर सोने की जरी लगाई जाती है, खास बात यह है कि बनारसी साड़ियां हाथ से तैयार की जाती है। सिर्फ एक साड़ी तैयार करने के लिए 3 कारीगरों की मेहनत लगती है। साड़ी को अंतिम रूप देने से पहले इस पर कई तरह के नमूने जिसे मोटिफ भी कहते हैं उसका इस्तेमाल किया जाता है। इसके मुख्य मोटिफ बूटी, बूटा, कोनिया, बेल, जाल और जंगला, झालर है

कितने रूपये से शुरू होते हैं बनारसी साड़ियों के दाम (Banarasi Saree Rates)

बनारसी साड़ियों की कीमत 500 से शुरू होती है और इसकी कीमतें लाखों में होती हैं। यह आपकी डिमांड पर तय किया जाता है कि आपको कौन सी साड़ी चाहिए। कपड़े की क्वालिटी और कारीगरी के हिसाब से साड़ियों के दाम तय किए जाते हैं। जिसके हिसाब से आपको 40 हजार से 70 हजार के बीच भी यह साड़ियां मिल सकती हैं। यदि आप सोने चांदी के काम वाली कोई साड़ी पसंद करते हैं तो इन साड़ियों की 1 लाख से 10 लाख या उससे भी ज्यादा हो सकती है।

Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story