Famous Lake in UP: शानदार है उत्तर प्रदेश की यह झीलें, जिनकी खूरबसूरती देखने आते पर्यटक

Famous Lake in UP: हर रोज हजारों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। यह राज्य झीलों और पहाड़ियों के लिए शुमार राज्यों में गिना जाता है।

Kajal Sharma
Published on: 22 May 2023 6:06 PM GMT
Famous Lake in UP: शानदार है उत्तर प्रदेश की यह झीलें, जिनकी खूरबसूरती देखने आते पर्यटक
X
Famous Lake in UP (Image- Social media)

Famous Lake in UP: उत्तर प्रदेश बेहद ही शानदार जगह है, जहां घूमने की कई जगहें उपलब्ध हैं। यहां हर रोज हजारों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। यह राज्य झीलों और पहाड़ियों के लिए शुमार राज्यों में गिना जाता है। इस राज्य में कई शानदार और खूबसूरत झीलें हैं जिन्हे देखने के लिए विदेशों से भी लाखों लोग आते हैं। यहां की कला, संस्कृति और परंपरा के किस्से तो आपने सुने ही होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस राज्य में करीब 8,642 झीलें हैं, जो राज्य की खूबसूरती बढ़ाती है।

उत्तर प्रदेश की प्रमुख झीलें

बरुआसागर झील (Barua Sagar)

उत्तर प्रदेश की यह शानदार बरुआसागर झील झांसी शहर में स्थित है। जो राज्य की पुरानी झीलों में शुमार है। यह झील काफी सुंदर जिसके आस-पास आप कई शानदार नजारें देख सकते हैं। प्राकृति को परिभाषित करने वाली इस झील में के पास जराय का मठ और बुंदेलखंड का महल भी स्थित है जो शहर की बेहद ही जाना-माना पर्यटक स्थल है।

रामगढ़ ताल (Ramgarh Taal)

रामगढ़ ताल उत्तर प्रदेश में एक बेहद ही बेहतरीन जगह है, जहां आपको कई सुंदर नजारें देखने का मौका मिल जाता है। यह रामगढ़ ताल झील उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित है, जो 723 हेक्टेयर के दायरे में फैली हुई है। यदि आप गोरखपुर में घूमने के लिए गए है तो इस झील में घूमना न भूलें जहां आपको कई तरह की मछलियां मिल जाती है। राज्य सरकार ने यहां पर वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बनवाया हुआ है।

कीथम झील (Keetham Jheel)

आगरा से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह कीथम नेशनल हाइवे-2 पर स्थित है। जो पिकनिक मनाने के लिए एक बेहद ही बेहतरीन जगह है, यहां आप अपने परिवार के साथ जा सकते हैं, और कुछ खास पल बिता सकते हैं। जीवन की भाग-दौड़ से बचने और कुछ समय की राहत पाने के लिए यह काफी अच्छी जगह है। जो करीब 7.13 स्क्वायर किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है।

शेखावत झील (Shekhawat Jheel)

यह शानदार शेखावत झील अलीगढ से पांच किमी दूर है। जैव विविधता से भरी यह काफी सुंदर झील है। जो यहां रहने वाले लोगों के लिए पानी का एक प्रमुख स्रोत कही जाती है। इस झील के एक तरह बड़े-बड़े खेत बने हुए हैं, तो दूसरी तरफ प्रवासी पक्षियों की कई किस्में देखने के लिए मिल जाती है।

Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story