×

Delhi to Lucknow Traveling Plan: दिल्ली से लखनऊ जाने के लिए उपलब्ध हैं ये ट्रेन, बस और हवाई मार्ग से भी सुगम होगी यात्रा

Delhi to Lucknow Traveling Plan: काम के सिलसिले में तो रोजाना हजारों लोग यह सफर तय करते है। लखनऊ जगह घूमने के लिए भी काफी अच्छी जगह है जिस वजह से यहां पर्यटकों का भी तांता लगा रहता है।

Kajal Sharma
Published on: 23 March 2023 3:11 PM IST
Delhi to Lucknow Traveling Plan: दिल्ली से लखनऊ जाने के लिए उपलब्ध हैं ये ट्रेन, बस और हवाई मार्ग से भी सुगम होगी यात्रा
X
Delhi to Lucknow Traveling Plan Image- Social media

Delhi to Lucknow Traveling Plan: दिल्ली में रहने वाले कई लोग घूमने के लिए उत्तर प्रदेश के कई शहरों में जाते हैं। लोग काम के सिलसिले में दिल्ली से लखनऊ और लखनऊ से दिल्ली जाते रहते हैं। ऐसे में उन लोगों को अक्सर सफर करना ही पड़ता है। काम के सिलसिले में तो रोजाना हजारों लोग यह सफर तय करते है। लखनऊ जगह घूमने के लिए भी काफी अच्छी जगह है जिस वजह से यहां पर्यटकों का भी तांता लगा रहता है। यदि आप भी दिल्ली से लखनऊ जाने की तैयारी कर रहे हैं तो न्यूज़ट्रेक द्वारा दी जा रही यह जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है।

दिल्ली से लखनऊ के लिए ट्रेन

12004 Ljn Swran Shtbd

दिल्ली से लखनऊ जाने वाली यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मिल सकती है, जिसमें यात्रा करने के लिए आपको 1240 रुपये तक का किराया देना पड़ता है।

15910 Avadh Assam Exp

लखनऊ को जाने वाली यह ट्रेन आपको पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से मिल सकती है, जिसके लिए आपका 290 रुपये का किराया लगता है, यह ट्रेन आपको 10 घंटे में सफर पूरा करवाती है।

20506 Dbrg Rajdhani

यह ट्रेन आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ले पाएंगे, जो 7 घंटे में आपका सफर पूरा करवाती है, इस ट्रेन में सफर करने लिए आपको 1575 रुपये का आता है।

15128 Kashivishwanth

दिल्ली से काशीविश्वनाथ जाने वाली यह ट्रेन लखनऊ तक का सफर 9 घंटे 30 मिनट में पूरा करती है। जिसमें आपका 295 रुपये में किराया लगता है। यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलती है।

12420 Gomti Express

लखनऊ जाने वाली यह गोमती एक्सप्रेस में आपका 195 रुपये का खर्च आता है। जिसमें आपका सफर 9 घंटे में पूरा होता है। यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलती है।

12566 Bihar S Kranti

नई दिल्ली से चलने वाली यह ट्रेन 7 घंटे 30 में लखनऊ तक का सफर तय करती है। जिसमें आपका 345 रुपये का खर्च आता है।

12392 Shramjivi Exp

दिल्ली से लखनऊ से जाने वाली यह ट्रेन 8 घंटे 10 मिनट में अपना सफर पूरा करती है। जिसमें 325 रुपये का खर्च आता है।

12372 Bkn Hwh Sf Exp

9 घंटे में 30 मिनट में दिल्ली से लखनऊ तक का सफर पूरा करने वाली यह ट्रेन दिल्ली कैंट से चलती है। जिसमें 340 रुपये का खर्च आता है।

12558 Sapt Kranti Exp

आनंद विहार रेलवे से चलने वाली यह ट्रेन लगभग 8 घंटे में लखनऊ तक का सफर तय कर लेती है। जिसके लिए आपको 315 रुपये का खर्च करना पड़ेगा।

82502 Irctc Tejas Exp

नई दिल्ल से चलने वाली यह ट्रेन 6 घंटे 30 मिनट में अपना सफर पूरा कर लेती है। जिसके लिए आपको 1550 रुपये का खर्च होता है।

दिल्ली से लखनऊ के लिए हवाई यात्रा

एयर इंडिया

दिल्ली से लखनऊ जाने वाली जाने वाली यह फ्लाईट 1 घंटे 5 मिनट में अपना सफर तय कर लेती है जिसके लिए आपको 2,301 रुपये का खर्च करना होता है।

इंडिगो

इस फ्लाइट में भी सफर करने के लिए आपको 2,301 रुपये का खर्च करना होता है। जिसमें आपको 1 घंटे 10 मिनट का टाइम लगता है।

एयरएशिया

2,301 रुपये खर्च करके आप मात्र 1 घंटे में दिल्ली से लखनऊ तक का सफर तय कर सकते हैं।

विस्तारा

दिल्ली से लखनऊ जाने वाली यह फ्लाइट 1 घंटे 10 मिनट में अपना सफर तट करती है। जिसके लिए आपको 2,301 रुपये का खर्च करना होता है।

अलायंस एयर

इस फ्लाइट में सफर करने के लिए आपको 3,855 का खर्च आता है। इस फ्लाइट में गोरखपुर पर एक स्टॉप आता है, 3 घंटे 25 मिनट में आप यह सफर तय कर सकते हैं।

दिल्ली से लखनऊ के लिए बस यात्रा

Vinay Travels

यात्रा का समय- 9 घंटे 5 मिनट

बस का किराया- 490 रुपये

IntrCity SmartBus

यात्रा का समय- 8 घंटे 15 मिनट

बस का किराया- 530 रुपये

KST TRAVELS

यात्रा का समय- 7 घंटे 45 मिनट

बस का किराया- 539 रुपये

Shri Siddhi Vinayak Travels

यात्रा का समय- 8 घंटे 30 मिनट

बस का किराया- 549 रुपये

Yadav SmartBus Pvt Ltd

यात्रा का समय- 8 घंटे

बस का किराया- 550 रुपये

VAISHALI EXPRESSO PVT Ltd

यात्रा का समय- 8 घंटे

बस का किराया- 599 रुपये

Jay Maa Kali Travels

यात्रा का समय- 7 घंटे 46 मिनट

बस का किराया- 499 रुपये

New India Travels

यात्रा का समय- 7 घंटे 15 मिनट

बस का किराया- 570 रुपये

Zingbus

यात्रा का समय- 7 घंटे 40 मिनट

बस का किराया- 603 रुपये

Himachal Travels

यात्रा का समय- 9 घंटे 30 मिनट

बस का किराया- 649 रुपये



Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story