OMG: कनाडा की इस नदी में लगा है सबसे बड़ा लॉगजाम, काफी बड़ें क्षेत्र में फैली हैं लकड़ियां

Earth Largest Logjam in Canada: लॉगजाम यानी लकड़ियों का जाम, सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा, लेकिन यह सच है, कि एक जगह ऐसी भी है जहां लॉगजाम लगा हुआ है। यानी इस जगह पर भारी मात्रा में लकड़ियां फैली हुई हैं।

Kajal Sharma
Published on: 28 April 2023 3:24 PM IST
OMG: कनाडा की इस नदी में लगा है सबसे बड़ा लॉगजाम, काफी बड़ें क्षेत्र में फैली हैं लकड़ियां
X
Earth Largest Logjam: (Image- Social media)

Earth Largest Logjam in Canada: ट्रैफिक जाम तो हम सभी ने कभी न कभी देखा ही है, लेकिन क्या कभी आपने लॉगजाम देखा है। लॉगजाम यानी लकड़ियों का जाम, सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा, लेकिन यह सच है, कि एक जगह ऐसी भी है जहां लॉगजाम लगा हुआ है। यानी इस जगह पर भारी मात्रा में लकड़ियां पड़ी हुई हैं, और अभी से नहीं बल्कि सालों से यह लॉगजाम लगा हुआ है और यह जाम एक या दो किलोमीटर तक सीमित नहीं है बल्कि 51 वर्ग किलोमीटर तक यह फैला हुआ है।

मैकेंज़ी रिवर डेल्टा लॉगजाम

कहां लगा हुआ है लॉगजाम

यह लॉगजाम कनाडा के नुनावुत में है, जहां पर स्थित मैकेंज़ी रिवर डेल्टा में सदियों से यह लॉगजाम लगा हुआ है। बताया गया है कि सदियों के इस जगह पर मृत पेड़ जमा हो रहे हैं जो आज लोगों के लिए हैरानी का सबब बन गए हैं। इस जगह के बारे में कहा जाता है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा 'कार्बन पूल' बन गया है।

51 वर्ग किलोमीटर तक लगा जाम

कनाडा के नुनावुत में स्थित इस नदी में काफी बड़ा जाम लगा हुआ है, यहां लोग भारी मात्रा में आते हैं। आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि यह जाम 51 वर्गकिलोमीटर तक लगा हुआ है। जिसमें यहां पर गिरे हुए पेड़ भी शामिल है, बताया जाता है कि यह कोई नई बात नहीं है बल्कि सदियों से यहां पर यह लॉगजाम लगा हुआ है। सदियों से नदियों के सहारे यहां पर आस-पास के जंगलो से लकड़ियां तैरकर यहां पर इकट्ठा हो जाती है।

किए जा चुके हैं कई शोध

इस लॉगजाम को लेकर कई तरह के शोध भी किए जा चुके हैं, जिन्होने अपने अलग-अलग अनुभव भी साझा किए हैं। अमेरिकी शोध का मुताबिक इस लॉग में करीब 34 करोड़ टन कार्बन है। कहा जाता है कि इस नदी में लगे लॉगजाम में आपको हर तरह के लॉग देखने के लिए मिल जाएंगे। इस जगह पर लगे इस लॉगजाम के लिए अभी तक कई देशों के वैज्ञानिक यहां आ चुके हैं, और इस जगह को देखते हुए अपना अलग-अलग अनुभव भी शेयर किया है।

सदियों पुराना है यह जाम

इस लॉग जाम को लेकर शोध करने आए लोगों ने कई बार अपने अनुभव के मुताबिक शोध किया है। जिसमें यह भी पता चला है कि इस नदी में लगे जाम में हर उम्र के लॉग हैं। कई नए हैं, तो कई ऐसे भी हैं जो 1955 से यहां पर जमा हो रहे हैं, तो कुछ लॉग ऐसे भी हैं जिनकी उम्र 640 ईस्वी से भी ज्यादा है।

Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story