×

Gomti Hotel in Lucknow: बेस्ट है लखनऊ का गोमती होटल, जहां ठहरने के लिए एडवांस बुकिंग करते हैं टूरिस्ट

Gomti Hotel in Lucknow Details: यह होटल शहर के सभी प्रमुख सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और शॉपिंग लैंडमार्क पास ही पड़ता है। जो देखने में तो शानदार है ही, वहीं इस होटल की सर्विस भी काफी अच्छी है।

Kajal Sharma
Published on: 27 May 2023 11:14 PM IST
Gomti Hotel in Lucknow: बेस्ट है लखनऊ का गोमती होटल, जहां ठहरने के लिए एडवांस बुकिंग करते हैं टूरिस्ट
X
Lucknow Gomti Hotel Details (Image Description)

Hotel Gomti in Lucknow: होटल गोमती लखनऊ शहर में हजरतगंज के पास स्थित है। यह होटल शहर के सभी प्रमुख सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और शॉपिंग लैंडमार्क पास ही पड़ता है। जो देखने में तो शानदार है ही, वहीं इस होटल की सर्विस भी काफी अच्छी है। जहां से लोगों को कई शानदार सर्विस भी मिल जाती है। इस होटल में आपको आधुनिक चीजों के साथ-साथ वास्तुकला का प्रदर्शन भी देखने के लिए मिल जाता है। इस वजह से यह होटल ओर भी ज्यादा पसंद किया जाता है।

लखनऊ में फेमस है यह गोमती होटल

कमरों में मिलती है मस्त सुविधाएं

इस होटल के कमरों में आपको वाई-फाई सहित आधुनिक सुविधाओं की सर्विस मिल जाती है। कमरों को सुसज्जित और रुचिकर ढंग से सजाए गए हैं, हर बजट के अनुरूप विभिन्न प्रकार के कमरे हैं। यह रेस्तरां बढ़िया और शानदार भोजन परोसता है। होटल में शाम के समय एक अच्छा हरा-भरा लॉन बना हुआ है। जिसमें मेहमानों को यात्रा की जरूरतों को पूरा किया जाता हैं।

बेहद ही शानदार है यह होटल

लखनऊ में स्थित यह गोमती होटल बेहद ही शानदार और जाना-माना है, जहां पर आपको सुविधाएं तो मिलती ही है। साथ ही आप इस होटल के पास आपको शहर की कई फेमस जगहें भी है जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं। वहीं इस होटल से आपको शहर के कई शानदार नजारें देखने के लिए मिल जाते हैं। इस होटल के कमरे भी बेहद ही सुंदर और आधुनिक सुविधाओं से लेस हैं।

हाइलाइट सुविधाएं

  • Tours and Treks
  • Conference Room
  • Bar
  • Free Wi-Fi

बेसिक सुविधाएं

  • Free Wi-Fi
  • Elevator/Lift
  • Air Conditioning
  • Room Service

स्थानांतरण

  • Paid Pickup/Drop
  • Paid Railway Station Transfers
  • Paid Airport Transfers
  • Paid Bus Station Transfers

खाने की सुविधाएं

  • Bar
  • Restaurant

बचाव और सुरक्षा

  • CCTV
  • Fire Extinguishers



Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story