×

ओ तेरी! नहाते समय लड़कियों के मन में आती हैं सिर्फ ये 6 बातें

Manali Rastogi
Published on: 20 July 2019 5:45 PM IST
ओ तेरी! नहाते समय लड़कियों के मन में आती हैं सिर्फ ये 6 बातें
X
ओ तेरी! नहाते समय लड़कियों के मन में आती हैं सिर्फ ये 6 बातें

लखनऊ: बाथरूम में नहाते समय हम सब कुछ न कुछ सोचते जरुर हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि लड़कियों के दिमाग में नहाते वक्त क्या सोचती हैं। अगर आपको भी ये नहीं मालूम तो ये खबर आपके लिए है।

यह भी पढ़ें: नौ-नौ ठैया बच्चों वाले हप्पू की कुछ ऐसे बदल गयी जिंदगी, जब 12 घंटे खड़ें रहे लाईन में

  • आज तारीख कौन सी है? कहीं आज मेरे पीरियड्स की डेट तो नहीं? या कितने दिन बाकि है।
  • बिना कपड़ों के मैं कितनी बेडौल दिख रही हूं, मुझे जल्दी से जल्दी एक्सरसाइज करना शुरू कर देना चाहिए।
  • क्या मैं अपने ब्वॉयफ्रेंड को फोन करके अभी बुला लूं? जब तक वो आएगा मैं तैयार हो जाउंगी और फिर बहार चलते है।

यह भी पढ़ें: यूपी की नई राज्‍यपाल होंगी आनंदीबेन पटेल, जानिए कहां-कहां के बदले गवर्नर

  • क्या मुझे आज अपने बाल धोने चाहिए? रहने देती हूं, आज नहीं धोती हूं, वैसे भी मुझे आज किसी से मिलना नहीं है।
  • अगर मैं चाहूं तो मैं अच्छा गा सकती हूं। मुझे सिर्फ थोड़ी प्रैक्ट‍िस की जरूरत है। ज्यादातर लड़कियों को बाथरूम में गाना गाने का शौक होता है।
  • हे भगवान! मैं गंजी न हो जाऊं…पूरे फर्श पर बाल ही बाल… मुझे नहाने से पहले ही अपने पैरों के बाल शेव कर लेने चाहिए थे। अब मैं स्कर्ट नहीं पहन पाउंगी।

यह भी पढ़ें: इन 3 घोटालों ने शीला दीक्षित के उजले दामन को कर दिया था दागदार

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story