×

Teddy Day 2020: ऐसे करें अपने पार्टनर को इम्प्रेस, टेडी के साथ करें ये स्पेशल

वैलेंटाइन वीक स्टार्ट हो चुका है और आज Valentine Week का चौथा दिन यानि की टेडी डे है। रोज डे, प्रपोज डे और चॉकलेट डे मनाने के बाद टेडी डे बारी आती है। आज के दिन अपने पार्टनर को गिफ्ट में टेडी गिफ्ट करते हैं।

Shreya
Published on: 10 Feb 2020 11:53 AM IST
Teddy Day 2020: ऐसे करें अपने पार्टनर को इम्प्रेस, टेडी के साथ करें ये स्पेशल
X
Teddy Day 2020: ऐसे करें अपने पार्टनर को इम्प्रेस, टेडी के साथ करें ये स्पेशल

Happy Teddy Day 2020: वैलेंटाइन वीक स्टार्ट हो चुका है और आज Valentine Week का चौथा दिन यानि की टेडी डे है। रोज डे, प्रपोज डे और चॉकलेट डे मनाने के बाद टेडी डे बारी आती है। आज के दिन अपने पार्टनर को गिफ्ट में टेडी गिफ्ट करते हैं। कहा ये भी जाता है कि लोग अपने प्यार की निशानी के तौर पर एक-दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं। आज का दिन लड़कियों के लिए कुछ ज्यादा खास होता है क्योंकि लड़कियों में टेडी को लेकर काफी क्रेज रहता है और लड़कियों में टेडी बियर के लिए दीवानगी देखते ही बनती है।

लड़कियों को पसंद आते हैं टेडी बियर

कुछ लड़कियां तो टेडी बियर को इतना पसंद करती हैं कि वो अपने ड्राइंग रूम, बेड रूम तक में टेडी रखती हैं। कुछ इसके साथ अपने घर को सजाना पसंद करती हैं तो कई इसके साथ अपना टाइम स्पेंड करना। इसके अलावा कई लड़कियां तो टेडी के बिना सोती तक नहीं हैं। कुछ हमेशा अपने साथ अपने घर में टेडी बियर को कैरी करती रहती हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने से खड़ा हुआ विवाद, जानें क्या है पूरा मामला

गिफ्ट कर सकते हैं Quote लिखा हुआ टेडी

ऐसा माना जाता है कि कुछ लड़कियों की बचपन की बहुत सारी यादें जुड़ी होती हैं इसलिए वो अपने टेडी को अपने से दूर रखना पसंद नहीं करती हैं। यह उनकी एक आदत की तरह भी बन जाता है। बहुत सी लड़कियां अकेले में अपने टेडी से बाते करना बेहद पसंद करती हैं। इसलिए टेडी बियर को अपनी भावनाएं जाहिर करने का सबसे बेहतरीन तरीका माना जाता है। आप अपने पार्टनर को कोई Quote लिखा हुआ टेडी दे सकते हैं या फिर आप खुद भी कोई Quote लिखकर अपने पार्टनर को टेडी डे विश कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि किन Quotes के साथ आप अपने पार्टनर को टेडी डे विश कर सकते हैं-

इन Quotes के साथ कर सकते हैं अपने पार्टनर को विश

काश मेरी जिन्दगी में भी

वो खूबसूरत पल आ जाए

मेरा टेडी मिलते ही

किसी को मुझसे भी प्यार हो जाए

Happy Teddy Day

आजकल हम हर Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं

कैसे बताएं उन्हें कि,

हमें वो ही हर Teddy में नजर आते हैं

Happy Teddy Day

उन्हें ख्वाइश थी रोने की

तो देखो बरसात आ गई

हमारी तमन्ना थी उन्हें Teddy देकर मनाने की

लो Teddy Day की वो रात आ गई

Happy Teddy Day

यह भी पढ़ें: 5G लाने की तैयारी में रियलमी, ‘So Good’ टाइटल का किया इस्तेमाल, जानिए क्यों

दिल तड़प रहा है इक ज़माने से

आ भी जाओ टेडी डे के बहाने से

बन गये दोस्त भी मेरे दुश्मन

इक तुम्हारे करीब आने से

Happy Teddy Day

मेरा टेडी आप रखना संभाल कर,

ये आपको करता है प्यार बेशुमार,

हमारे दिल की बात यह कह देगा आपसे,

क्योंकि हमारा दिल आपसे कहने से डरता है

Happy Teddy Day

तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं

तेरे दीदार में आंखे बिछाए बैठे हैं

तू टेडी डे के दिन बस टेडी दे दे

इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं

Happy Teddy Day

हर चेहरे में वो ही नजर आते हैं...

उन्हें ये शिकायत है हमसे की

हर हर किसी को देखकर मुस्कुराते हैं...

ना समझ हैं वो क्या जाने

हमें तो हर चेहरे में वो ही नजर आते हैं...

Happy Teddy Day

यह भी पढ़ें: ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020:’पैरासाइट’ ने मचाई धूम, अवॉर्ड विनिंग लिस्ट में है ये नाम शामिल



Shreya

Shreya

Next Story