×

तीन दिन में 1.61 लाख लोगों को मिला राशन, 54 हजार को फ्री में ये सुविधा

इस महीने तीन दिनों तक जिलेभर की उचित दर विक्रेताओं के यहां से 54037 परिवारों को फ्री में गेहूं-चावल बांटा गया। कुल 161512 परिवारों को लाभ दिया गया है...

Ashiki
Published on: 4 April 2020 9:46 PM IST
तीन दिन में 1.61 लाख लोगों को मिला राशन, 54 हजार को फ्री में ये सुविधा
X

कन्नौज: इस महीने तीन दिनों तक जिलेभर की उचित दर विक्रेताओं के यहां से 54037 परिवारों को फ्री में गेहूं-चावल बांटा गया। कुल 161512 परिवारों को लाभ दिया गया है। मुफ्त राशन पर ध्यान दें तो यह जिले में जरूरतमंदों की संख्या का आधा भी नहीं है। हालांकि अफसरों का कहना है कि समय रहते सभी को सुविधा मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें: यूपी के मिर्ज़ापुर में भी कोरोना वायरस लेकर पहुंचे जमाती, इलाके में मचा हड़कंप

12 अप्रैल तक लगातार लॉकडाउन के बीच उचित दर की दुकानों पर राशन वितरण होगा। अन्त्योदय श्रेणी के कार्डधारकों को प्रति परिवार 15 किलो चावल व 20 किलो गेहूं फ्री में बांटने का शासन का आदेश है। पात्र गृहस्थी के राशनकार्ड धारकों को दो किलो चावल व तीन किलो गेहूं कुल पांच किलो राशन प्रति यूनिट के हिसाब से दिया जाता है।

क्या बोले जिम्मेदार

डीएसओ कमलेश कुमार गुप्त ने बताया कि तीन अप्रैल तक जिलेभर की उचित दर विक्रेताओं के यहां से कुल 161512 परिवारों को राशन बांटा गया है। इसमें 54037 कार्डधारकों को फ्री में सुविधा दी गई है। इसके लिए नोडल अधिकारी की ड्यूटी राशन दुकानों पर लगाई गई है।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने की ट्रंप से ख़ास बात, कोरोना वायरस पर दोनों देशों के बीच ये समझौता

इनको फ्री में राशन देने का फरमान

शासन के फरमान पर डीएम ने पांच कैटेगरी को निशुल्क राशन देने का आदेश जारी किया है। इसमें ग्रामीण और नगरी क्षेत्र के अन्त्योदय श्रेणी के लोग, मनरेगा जॉब कार्डधारक, श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक व दिहाड़ी मजदूर शामिल हैं।

जिले के जरूरी आंकड़े

- 2.95 लाख राशनकार्ड पात्र गृहस्थी के हैं।

- 29430 अन्त्योदय श्रेणी के परिवार हैं।

- 14407 निर्माण श्रमिक हैं।

- 84152 मनरेगा सक्रिय जॉबकार्ड धारक हैं।

- 1918 नगर निकाय में पंजीकृत दिहाड़ी मजदूर हैं।

- 661 कोटेदार हैं, जिसमें शहरी क्षेत्र के 71 हैं।

रिपोर्ट- अजय मिश्रा

ये भी पढ़ें: वर्क फ्रॉम होम वालों के लिए खुशखबरी: Paytm दे रहा है 50% कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा

ये 6 तरीके जिनसे खत्म हो सकती है कोरोना वायरस महामारी



Ashiki

Ashiki

Next Story