×

कमिश्नरेट के पुलिस ऑफिस में 8 सिपाही कोरोना संक्रमित, दफ्तर पर लगा ताला

बड़ी खबर सामने आ रही है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ज्वाइंट सीपी की एस्कॉर्ट के 8 सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Shreya
Published on: 25 Jun 2020 6:52 PM IST
कमिश्नरेट के पुलिस ऑफिस में 8 सिपाही कोरोना संक्रमित, दफ्तर पर लगा ताला
X

लखनऊ: बड़ी खबर सामने आ रही है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ज्वाइंट सीपी की एस्कॉर्ट के 8 सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद लखनऊ कमिश्नरेट का पुलिस ऑफिस 48 घंटे यानी दो दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। बता दें कि ज्वाइंट सीपी की एस्कॉर्ट के आठ सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: नहीं कोरोना का डर, यहां हॉट स्पॉट में दे दिया बाजार खोलने का आदेश

ज्वाइंट सीपी नवीन अरोड़ा ने भी कराया कोरोना टेस्ट

वहीं, ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर नवीन अरोड़ा की एस्कॉर्ट के सिपाही को कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मचा हुआ है। इसके बाद जेसीपी नवीन अरोड़ा ने भी कोरोना वायरस की जांच कराई है। फिलहाल उनकी रिपोर्ट सामने नहीं आई है, रिपोर्ट का इंतजार किया जा है। हालांकि उन्होंने एहतियातन खुद को और फैमिली को होम क्वारंटीन कर लिया है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी आठों सिपाहियों को आइसोलेशन के लिए राम मनोहर लोहिया में रखा गया है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: अब पुलिसकर्मियों को नहीं दी जाएगी छुट्टी, केवल इस स्थिति में मिलेगी मंजूरी

उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल 18 हजार 893 मामले

बता दें कि उत्तर प्रदेश में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। रोज काफी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। अब तक उत्तर प्रदेश में 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के मामलों ने 18 हजार 893 का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं इनमें से 583 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: अभी-अभी हिली धरती: भूकंप के जोरदार झटके से कांपा देश, दहशत में स्थानीय लोग

देश में कोरोना मरीजों ने पार किया 4,73,000 का आंकड़ा

वहीं अगर पूरे भारत की बात की जाए तो देशभर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कोरोना के चार लाख 73 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जबकि इनमें से 14 हजार 894 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि थोड़ी राहत की बात ये है कि अब तक दो लाख 71 हजार 697 लोग रिकवर हो चुके हैं। देश में फिलहाल एक लाख 86 हजार 514 केस एक्टिव हैं।

यह भी पढ़ें: ICICI बैंक ग्राहकों को खुशखबरी, अब घर बैठे खुलेगा खाता और जमा होगा KYC

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story