×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

प्राधिकरण सख्त: नहीं चुकाया बकाया तो आवंटन होंगे निरस्त, डिफाल्टर सूची तैयार

आवंटियों को तीन नोटिस जारी किए जाएंगे। इसके बाद आवंटन निरस्त किया जाएगा। बकाया वसूलने के लिए आरसी जारी होगी। इसमे उन आवंटियों को भी शामिल किया गया है जो प्राधिकरण की रि-शड्यूलमेंट स्कीम में शामिल हुए लेकिन उन्होंने बकाया नहीं चुकाया।

SK Gautam
Published on: 16 Nov 2019 8:27 PM IST
प्राधिकरण सख्त: नहीं चुकाया बकाया तो आवंटन होंगे निरस्त, डिफाल्टर सूची तैयार
X

नोएडा: तीन नोटिस का वार आवासीय सेक्टरों में व्यवसायिक गतिविधियों को बंद करने तक ही सीमित नहीं है बल्कि संस्थागत के डिफाल्टर आवंटियों पर भी प्राधिकरण की नजर टेढ़ी हो चुकी है। आवंटियों को तीन नोटिस जारी किए जाएंगे। इसके बाद आवंटन निरस्त किया जाएगा। बकाया वसूलने के लिए आरसी जारी होगी। इसमे उन आवंटियों को भी शामिल किया गया है जो प्राधिकरण की रि-शड्यूलमेंट स्कीम में शामिल हुए लेकिन उन्होंने बकाया नहीं चुकाया।

ये भी देखें: 1 हजार करोड़ से बनेगा भव्‍य मंदिर, 100 मीटर होगी ऊंचाई, जानें इसकी खासियत

प्राधिकरण की आर्थिक स्थिति खराब है। इसकी वजह आवंटियों द्वारा बकाया पैसा जमा नहीं करना है। बकाया जमा करने के लिए प्राधिकरण कई बार स्कीम तक निकाल चुका है। लेकिन आवंटियों पर इसका असर होता नहीं दिख रहा।

प्राधिकरण ने संस्थागत सेक्टरों में ऐसे 62 आवंटियों की सूची तैयार की है। जिन पर 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया है। इनको डिफाल्टर की सूची में डाल दिया गया है। इनमे 80 प्रतिशत ऐसे डिफाल्टर है जिनको प्राधिकरण पहले भी दो बार नोटिस जारी कर चुका है। जबकि 20 प्रतिशत को पहली बार नोटिस जारी किया जाएगा। यानी 80 प्रतिशत डिफाल्टर 15 दिनों में बकाया रकम जमा नहीं करते तो इनका आवंटन निरस्त कर आरसी जारी की जाएगी।

ये भी देखें: ये राशि वाले 2020 में बनेंगे करोड़ों के मालिक, वर्षों बाद बनने जा रहा ऐसा राजयोग

निरस्त किए गए भूखंडों की स्कीम निकाली जाएगी। निलामी के जरिए इसे बेचा जाएगा जिससे प्राधिकरण को राजस्व में बढ़ोतरी होगी।

ये भी देखें: प्रियंका गांधी ने RSS पर बोला तीखा हमला, पूछा- ये बड़ा सवाल

ये है प्राधिकरण के डिफाल्टर संस्थागत आवंटी-

सेक्टर आवंटी बकाया (करोड़)

सेक्टर-62 चंबल ट्रेडिंग प्रा. लि. 2,92,14142

सेक्टर-62 डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम 1,59,79,505

सेक्टर-71 शिवालिक मेडिकल सेंटर 7,68,75,999

सेक्टर-126 फैकॉर टेक्नलॉजीस प्रा. लि. 1,05,69,784

सेक्टर-127 पेबल्स इंफ्राडेवलपर्स प्रा. लि. 2,37,83,594

सेक्टर-132 पैनाका टाउनशिप प्रा. लि. 5,5133,878

सेक्टर-136 एमबीयू इंफ्राकॉन प्रा.लि. 1.54

सेक्टर-136 भूमिका इंप्राबिल्डकॉन प्रा. लि. 1,8470412

सेक्टर-137 आई हेल्थ क्लीनिक 8,17,24,379

सेक्टर-144 गोल्डन टॉवर इंफ्राटेक प्रा.लि. 1,53,08,700

सेक्टर-153 जेम विजन टेक प्रा.लि. 6.21

सेक्टर-153 सेम इंडिया प्रमोटर्स प्रा.लि. 2,23,60,582

सेक्टर-153 सेक डेपलपर्स प्रा. लि. 3.15

ये भी देखें: काजोल की अगली में होगा ये एक्टर, बाजीराव मस्तानी में कर चुका है काम

इन संस्थागत भूखंडों के आवंटन हुए निरस्त

सेक्टर आवंटी बकाया

सेक्टर-154 ग्रेनाइट डेवलपर्स प्रा.लि. 4,23,44,145

सेक्टर-132 एसकेवीआर सॉफ्टवायर साल्यूशन 1,51,30,024

सेक्टर-106 फाइबर फिटनेस टेस्ट -

ये भी देखें: अंबानी ने दिया इस्तीफा! साथियों ने छोड़ा साथ, अब क्या होगा

रिलायंस का…

संस्थागत डिफाल्टर आवंटियों को तीन बार नोटिस जारी किए जाएंगे। तीसरा नोटिस अंतिम नोटिस होगा। इसके बाद भूखंड निरस्त कर आरसी जारी की जाएगी।

-संतोष उपाध्याय, विशेषाकार्यधिकारी नोएडा प्राधिकरण



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story