×

सरकार ने किया दावा, अब तक इतने लाख प्रवासी मजदूर आए UP

यूपी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने दावा किया है कि देश में सबसे अधिक प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न माध्यमों से अब तक 20 लाख प्रवासी कामगार व श्रमिक प्रदेश में आ चुके हैं। प्र

Ashiki
Published on: 21 May 2020 10:01 PM IST
सरकार ने किया दावा, अब तक इतने लाख प्रवासी मजदूर आए UP
X

लखनऊ: यूपी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने दावा किया है कि देश में सबसे अधिक प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न माध्यमों से अब तक 20 लाख प्रवासी कामगार व श्रमिक प्रदेश में आ चुके हैं। प्रदेश में अब तक 1154 ट्रेनों से लगभग 15.27 लाख से अधिक प्रवासी कामगार व श्रमिक को लाने की व्यवस्था की गई है। इनमें से 841 ट्रेन अब तक आ चुकी हैं जबकि 313 ट्रेन आ रही हैं, जो अगले 24-48 घंटे में प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंच जाएंगी।

ये भी पढ़ें: Youtube पर धमाल मचा रहा ये भोजपुरी गाना, यहां देखें वीडियो

श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें घर तक पहुंचाया जा रहा

अवस्थी ने बताया कि सभी जिलों के जिलाधिकारी ट्रेन से आ रहे प्रवासी कामगारों व श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनको उनके घर तक पहुंचा रहे है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर में अब तक 142 ट्रेन से 1,73,373 कामगार एवं श्रमिक आये हैं। लखनऊ में 62 ट्रेन के माध्यम से 78,442 लोग आए हैं। वाराणसी में 50, आगरा में 10, कानपुर में 13, जौनपुर में 64, बरेली में 9, बलिया में 34, प्रयागराज में 34, रायबरेली में 15, प्रतापगढ़ में 38, अमेठी में 13, मऊ में 19, अयोध्या में 27, गोण्डा में 51, उन्नाव में 23, बस्ती में 41 ट्रेन,

जबकि आजमगढ़ में 25, कन्नौज में 2, गाजीपुर में 10, बांदा में 14, सुल्तानपुर में 20, बाराबंकी में 10 सोनभद्र में 2, अम्बेडकरनगर में 12, सीतापुर में 5, फतेहपुर में 6, फर्रूखाबाद में 1, कासगंज में 7, चंदौली में 7, मानिकपुर (चित्रकूट) में 1, एटा में 1, जालौन में 2, रामपुर में 1, शाहजहांपुर में 1, अलीगढ़ में 5, मिर्जापुर में 5, देवरिया में 34, सहारनपुर में 2, चित्रकूट में 1, बलरामपुर में 8, झांसी में 1 ट्रेन आ चुकी हैं। कौशांबी, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, इटावा, कुशीनगर, हमीरपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी में भी ट्रेनें आ रही हैं।

अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में गुजरात से 355 ट्रेन से 4,99,722 लोग, महाराष्ट्र से 181ट्रेन से 2,31,882 लोग, पंजाब से 144 ट्रेन से 1,63,053 प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को यूपी में लाया जा चुका हैं। इसके साथ ही तेलंगाना से 7, कर्नाटक से 33, केरल से 9, आन्ध्र प्रदेश से 3, तमिलनाडु से 11, मध्य प्रदेश से 2, राजस्थान से 28, गोवा से 6, दिल्ली से 36, छत्तीसगढ़ से 1, पश्चिम बंगाल से 1 ट्रेन तथा उत्तर प्रदेश से 24 ट्रेन के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को पहुंचाया गया है।

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री और उनकी विधायक पत्नी पर बलात्कारियों को संरक्षण देने का लगा आरोप

60 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को वापस लाया गया

उन्होंने बताया कि पहले चरण में विभिन्न प्रदेशों से 60 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं तथा अन्य लोगों को रोडवेज बस के माध्यम से प्रदेश में लाया गया है। दूसरे चरण में हरियाणा से 3982, राजस्थान से 355 तथा मध्य प्रदेश से 1350 रोडवेज बसों के माध्यम से 1,97,665 लोगों को लाया गया है।

पैदल यात्रा न करें...

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी, किसी भी जनपद में कोई पैदल यात्रा न करे। प्रवासी कामगार व श्रमिक स्वयं तथा अपने परिवार को जोखिम में डालकर पैदल अथवा अवैध व असुरक्षित वाहन से घर के लिए यात्रा न करें। सरकार सभी प्रवासी श्रमिकों व कामगारों के लिए सुरक्षित यात्रा के लिए पर्याप्त बस और ट्रेन की व्यवस्था कर रही है।

अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रदेश में लाॅकडाउन अवधि में पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक धारा 188 के तहत 53,541 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 43,83,599 वाहनों की सघन चेकिंग में 44,062 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान लगभग 20.17 करोड़ रुपए का शमन शुल्क वसूल किया गया।

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के राहत पैकेज पर RBI के डायरेक्टर ने खड़े किए सवाल, गिनाईं ये कमियां

आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 2,49,844 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि कालाबाजारी तथा जमाखोरी करने वाले 820 लोगों के खिलाफ 637 एफआईआर दर्ज करते हुए 298 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 707 हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों के 433 थाना क्षेत्रों में 7,64,767 मकान चिन्हित किये गये। इनमें 44,58,801 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये लोगों की संख्या 1976 है।

साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्थापित 5855 क्रय केन्द्रों के माध्यम से लगभग 242.83 लाख कुन्तल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। प्रदेश में सरकारी तथा स्वैच्छिक कम्युनिटी किचन के माध्यम से 10,14,250 लोगों को फूड पैकेट्स वितरित किये गये हैं। डोर-स्टेप-डिलीवरी व्यवस्था के तहत 23,989 किराना स्टोर क्रियाशील हैं, जिनके माध्यम से 52,323 डिलीवरी मैन आवश्यक सामग्री निरंतर पहुंचा रहे हैं।

फल तथा सब्जी वितरण व्यवस्था के तहत कुल 43,261 वाहनों की व्यवस्था की गयी है। इसी क्रम में कुल 51.39 लाख लीटर दूध उपार्जन के सापेक्ष 34.16 लाख लीटर दूध का वितरण 21,508 डिलीवरी वैन के माध्यम से किया गया है।

रिपोर्ट: मनीष श्रीवास्तव

ये भी पढ़ें: पाक सरकार की वेबसाइट में पीओके को बताया भारत का हिस्सा, यूजर्स ने किया ट्रोल



Ashiki

Ashiki

Next Story