×

यूपी की नई पहचानः लूट, हत्या और बलात्कार, कांग्रेस करेगी ये काम

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ती हुई स्थिति व जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी।

Newstrack
Published on: 23 July 2020 3:20 PM IST
यूपी की नई पहचानः लूट, हत्या और बलात्कार, कांग्रेस करेगी ये काम
X

बलिया: कांग्रेस के दो विधायकों की अयोग्यता के मामले में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के फैसले को कांग्रेस उच्च न्यायालय में चुनौती देगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि लूट, हत्या, डकैती व बलात्कार उत्तर प्रदेश की नई पहचान बन गई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ती हुई स्थिति व जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी।

कांग्रेस करेगी प्रदेश व्यापी आंदोलन- अजय लल्लू

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज यहाँ संवाददाताओं को बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के फैसले के विरुद्ध शीघ्र उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि इस मसले पर कानून के जानकारों से विचार विमर्श किया जा रहा है। उच्च न्यायालय बन्द होने के कारण याचिका दायर करने में बिलम्ब हुआ है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने पिछले दिनों कांग्रेस के दो विधायकों अदिति सिंह व राकेश सिंह के विरुद्ध उनको अयोग्य करने को लेकर कांग्रेस की तरफ से दायर की गई याचिका खारिज कर दी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ती हुई स्थिति व जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी। उन्होंने जानकारी दी कि कांग्रेस सड़क पर आंदोलन की रणनीति बना रही है।

ये भी पढ़ें- सचिवालय गेट पर हुआ कांडः गुस्सैल विधायक ने सुरक्षाकर्मी को ठोंका, ये है दबंगई

ये भी पढ़ें- जबरिया जेहादः सारी हदें की पार, पहले की छेड़छाड़, फिर धर्म परिवर्तन की धमकी

उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार कानून व्यवस्था के मामले में फिसड्डी साबित हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के बाढ़ व बन्धों को लेकर सजग होने का दावा हवा हवाई साबित होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार बाढ़ व बंधे की सुरक्षा के मामले में विफल साबित हुई है तथा कांग्रेस विधानसभा के आगामी सत्र में इस मुद्दे को जोर शोर से उठायेगी। उन्होंने बताया कि बलिया जिले के तुर्तीपार व मुजौना गांव का आज उन्होंने दौरा किया है। सरकार ने मुजौना गांव के अस्तित्व की रक्षा के लिए न तो रिंग बांध का निर्माण किया और न ही जीर्ण शीर्ण हो गई तुर्तीपार-श्री नगर बांध का पुनरुद्धार कराया।

चीनी मिल और बांध की बदहाली पर सरकार को घेरा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने कहा कि मुजौना गांव के लोग भूखे दिन गुजार रहे हैं। लेकिन आज तक प्रशासन का कोई व्यक्ति उनका हाल चाल तक लेने नही पहुँचा। उन्होंने कहा कि जिले के बैरिया क्षेत्र में भी बांध की स्थिति बेहद संवेदनशील है। उन्होंने आरोप लगाया कि बैरिया में बांध की रक्षा को लेकर स्वीकृत परियोजना में सरकारी धन का जमकर बंदरबांट किया जा रहा है। उन्होंने बलिया जिले में बंद पड़े रसड़ा के चीनी मिल व कताई मिल को लेकर भी जमकर हमला किया।

ये भी पढ़ें- अगस्त में हंगामाः Flipcart ला रहा किराना व फैशन का होलसेल, लूट सके तो लूट

ये भी पढ़ें- बेटे के सामने मां का रेप: मुंह से नहीं निकाल पाया कोई भी आवाज, कांप उठी इंसानियत

उन्होंने कहा कि यह दोनों सरकारी मिल बलिया की पहचान रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तत्कालीन सरकार द्वारा स्थापित इन दोनों मिल को गैर कांग्रेसी सरकारों ने समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने विधानसभा में चीनी मिल को फिर से शुरू कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन बलिया के राज्य सरकार में दो मंत्री होने के बावजूद कुछ नही किया गया।

रिपोर्ट- अनूप कुमार हेमकर



Newstrack

Newstrack

Next Story